ब्रेकिंग: इस युवा कप्तान का नाम जुड़ा आंतकवादी संगठन से

Updated: Fri, Aug 05 2016 16:58 IST
ब्रेकिंग: इस युवा कप्तान का नाम जुड़ा आंतकवादी संगठन से ()

5 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट को जैंटलमैन गेम कहा जाता है। लेकिन लगता है कि इस साफ सुथरे खेल को किसी की नजर लग गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे क्रिकेट फैन्स को ना सिर्फ झटका लगा है बल्कि उन्हें इस बात पर विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ऐसा क्रिकेट में भी हो सकता है। अनुष्का शर्मा बनेगी विराट कोहली की दुल्हनियां

मीडिया में फैली खबर के अनुसार इटली क्रिकेट टीम के तरफ से खेलना वाला एक युवा क्रिकेट खिलाड़ी का नाम आईएस आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ पाया गया है। आपको बता दें कि जिस खिलाड़ी का नाम इस संगठन से जुड़ा हुआ पाया गया है वो इटली के तरफ से क्रिकेट खेलते हैं और इसका नाम आफताब फारूख बताया जा रहा है । आतंकी संगठन से नाम जुड़ने के कारण आफताब फारूख को इटली से निष्कासित कर दिया है। ब्रेकिंग न्यूज: वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीटर पर किया बवाल, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा को दी टक्कर

एक इटालियन अखबार के अनुसार खबर फैली है कि पाकिस्तान से तालुल्क रखने वाले क्रिकेटर आफताब को वायर टेप से बात करने हुए पाया गया है। उस टेप में पाया गया है कि वो यूरोपियन लोगों में डर पैदा करने की कोशिश कर रहें हैं। रोहित शर्मा का 264 रन का रिकॉर्ड टूटा

इसके अलावा इस इटालियन अखबार के मुताबिक यह खबर भी आई है कि इटली के गृहमंत्री एंटलीनो अलफानो ने बयान दिया है कि यह 26 वर्षिय युवा आईएस का समर्थन करता था और सीरीया जाकर आतंकवादी संगठन में शामिल होना चाहता था। यह खबर आते ही आफताब फारूख के घरेलू  इलाके में काफी तनाव है जहां वो 13 साल से रह रहे थे।

आपको बता दें कि साल 2009 में स्पोर्ट्स वीक के पत्रिका में आफताब की एक फोटो छपी थी जिसमें वो इटली के अंडर – 19 क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में पेश किया गया था। इस फोटो में आफताब इटली देश के रंग वाली नीली जर्सी में दिख रहे हैं।

मीडिया में ऐसी खबर आने के बाद फारूख के करीब रहे मिलानों क्रिकेट क्लाब के अध्यक्ष फेबियो माराबिनि ने कहा है कि “मुझे यकिन भी नहीं हो रहा है कि फारूख का नाम आईएसएस से जुड़ा है। यह खबर बिल्कुल झटका देने वाला जैसा है। फेबियो माराबिनि ने आगे बताया कि इस्लामाबाद जाने से पहले मैंने उससे बात की उसन मुझे धन्यवाद भी दिया लेकिन उसके आवाज से लग रहा था कि वो डरा हुआ है।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें