पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में हर्षित राणा शामिल
भारत को इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है और टीम इंडिया का नेतृत्व युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में है। भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह के अलावा अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप के रूप में तेज गेंदबाज मौजूद हैं जबकि तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर और नीतीश कुमार रेड्डी भी भारतीय दल का हिस्सा हैं।
राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था और वहां उन्होंने दो मैच खेलते हुए 50.75 की औसत से चार विकेट चटकाए।
हेडिंग्ले में भारत ने हालिया समय में अधिक मैच नहींं खेले हैं। भारत को 2021 में यहां पारी की हार का सामना करना पड़ा था। इसके पहले भारत ने यहां 2002 में खेला था, हालांकि तब भारत ने पारी और 46 रनों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इस बार हेडिंग्ले में सपाट पिच रहने की संभावना है और यहां बल्लेबाजों के लिए अनुकूल विकेट हो सकती है।
राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था और वहां उन्होंने दो मैच खेलते हुए 50.75 की औसत से चार विकेट चटकाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS