Top-3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL 2025 में ठोकी सबसे तेज हाफ सेंचुरी, एक ने तो CSK का किया था बुरा हाल
Top-3 Players With Fastest Half Century In IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का समापन हो गया है, यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं उन टॉप-3 बल्लेबाज़ों के नाम जिन्होंने टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक ठोकने का कारनामा किया।
3. हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klassen)
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बैटर हेनरिक क्लासेन मौजूद है जिन्होंने IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में महज़ 17 बॉल में हाफ सेंचुरी ठोकी। गौरतलब है कि टूर्नामेंट में उन्होंने SRH के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए और 14 मैचों की 13 इनिंग में 487 रन जोड़े।
ये भी पढ़ें: वो 3 गेंदबाज़ जिन्होंने IPL 2025 के एक मैच में लुटाए सबसे ज्यादा रन, एक को मेगा ऑक्शन में मिले थे 12.50 करोड़
2. वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi)
इस खास लिस्ट में दूसरे नंबर पर 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी मौजूद हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू सीजन में गुजरात टाइटंस के सामने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 17 बॉल पर अपना तूफानी अर्धशतक पूरा किया। बता दें कि वैभव का ये अर्धशतक टूर्नामेंट में हेनरिक क्लासेन से पहले आया था जिस वज़ह से वो इस लिस्ट में उनसे ऊपर हैं।
ये भी पढ़ें: Top-3 विकेटकीपर जिन्होंने IPL 2025 में किए सबसे ज्यादा डिसमिसल, MS Dhoni नहीं हैं नंबर-1
1. रोमारिया शेफर्ड (Romario Shepherd)
आईपीएल 2025 में सबसे तेज हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार कैरेबियाई ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड के नाम दर्ज है जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स का बुरा हाल करते हुए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सिर्फ 14 गेंदों पर फिफ्टी ठोकी।
ये भी जान लीजिए कि रोमारियो ने सीजन में RCB के लिए 8 मैचों की 3 इनिंग में सिर्फ 24 बॉल पर महत्वपूर्ण 70 रन बनाए और 6 विकेट चटकाने का कारनामा किया।