साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में जगह पक्की, विक्रम राठौड़ ने दिए संकेत

Updated: Mon, Jul 17 2023 22:02 IST
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए इस खिलाड़ी की भारतीय टीम में जगह पक्की, विक्रम राठौड़ ने दिए संके (Image Source: Google)

35 वर्षीय अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल 2023 में अच्छा प्रदर्शन करते हुए भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 89 और 46 रन की पारिया खेली थी। वो शानदार लय में दिखाई दे रहे है और इस चीज ने भारतीय टीम के बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ (Vikram Rathour) को काफी प्रभावित कर दिया है। उनका कहना है कि वह इस साल होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान अपनी फॉर्म को बरकरार रखने वाले है। 

उन्होंने डब्ल्यूटीसी फाइनल में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। वह हमेशा एक अच्छे खिलाड़ी रहे हैं। खराब फॉर्म के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। जब तकनीक की बात आती है, तो आप लगातार उस पर काम करते हैं, लेकिन मेरे लिए सबसे खास बात यह रही कि वह अपने रवैया में बहुत ज्यादा शांत थे। वह देर से और शरीर के करीब शॉट खेल रहे हैं। उनकी वापसी के बाद से यह चीज सबसे महत्वपूर्ण रही है। वह नेट पर अब भी इसी तरह बल्लेबाजी कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि वह अच्छा प्रदर्शन करने वाले है। साउथ अफ्रीका के हालात में आपको जरूरत है कि उनकी तरह का कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाए।"

भारत को इस साल के अंत में दिसंबर में दो टेस्ट, तीन-तीन वनडे और टी20 इंटनेशनल मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा करना है, यह दौरा 10 दिसंबर से सफेद गेंद से शुरू होगा। दौरे की शुरुआत टी20 इंटरनेशनल मैच के साथ शुरू होगी। वहीं दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को से होगी। दूसरा टेस्ट मैच 3 जनवरी से होगा। भारतीय टीम की बात की जाए तो वो इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। उन्होंने पहले टेस्ट मैच में मेजबान को 141 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से शुरू होगा। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जड़ेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, ऋतुराज गायकवाड़, श्रीकर भरत, अक्षर पटेल, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें