WI vs SA, 2nd T20I: गेल, पोलार्ड,रसल सब हुए फेल; अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 16 रन से हराया

Updated: Mon, Jun 28 2021 08:02 IST
Image Source: Google

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 16 रनों से हरा दिया।
 
मैच में टॉस हारकर वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। अफ्रीका के लिए कप्तान टेम्बा बावुमा ने सबसे ज्यादा 33 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और एक छक्का निकला। इसके अलावा ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 42 रनों की शानदार पारी खेली और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 20 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया। इन सभी बल्लेबाजों की पारियों के दम पर अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की ओर से ओबेड मैक्कॉय ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा केविन सिंक्लेयर के खाते में 2 विकेट गया। जेसन होल्डर और आंद्रे रसल एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

167 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए दोनों ओपनर्स ने 31 रन जोड़े। एविन लुईस 21 रन बनाकर आउट हुए। टीम के लिए आंद्रे फ्लेचर ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। फेबियन एलेन ने 34 रनों का योगदान दिया। लेकिन इन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज को इस मुकाबले में 16 रनों की हार मिली।

साउथ अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट तो वहीं जॉर्ज लिंडे के खाते में 2 विकेट गया। लुंगी एंगीडी , एनरिक नॉर्खिया तथा तबरेज शम्सी 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

4 ओवर में महज 19 रन देकर 2 विकेट चटकाने वाले जॉर्ज लिंडे को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें