Advertisement

जिम्बाब्वे ने बेहतर खेल दिखाया- अजिंक्य रहाणे

20 जुलाई, हरारे(Cricketnmore) । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारत पर जीत हासिल करने का पूरा श्रेय जिम्बाब्वे को दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 10 रनों से

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 20, 2015 • 14:04 PM
 Ajinkya Rahane credits Zimbabwe for squaring T20
Ajinkya Rahane credits Zimbabwe for squaring T20 ()
Advertisement

20 जुलाई, हरारे(Cricketnmore) । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भारत पर जीत हासिल करने का पूरा श्रेय जिम्बाब्वे को दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को हुए दूसरे टी-20 मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को 10 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया था। वनडे सीरीज में भी जिम्बाब्वे की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया था लेकिन सीरीज जीतने में भारत शफल रहा था।

एक वेबसाइट को रहाने ने आगे कहा कि जिम्बाब्वे की टीम ने शानदार खेल खेला और इसका पूरा श्रेय जिम्बाब्वे की टीम को जाता है। जिम्ब्बावे की गेंदबाजी पूरे सीरीज में बेहतर रही जिसके कारण जिम्बाब्वे ने दूसरे टी- ट्वंटी में जीत हासिल की थी।

रहाणे के अनुसार शुरू में ही तीन-चार विकेट जल्दी-जल्दी गंवाने से जिम्बाब्वे को वापसी का मौका मिल गया और अंत तक उन्होंने अपनी लय बरकरार रखते हुए जीत हासिल कर ली। जिम्बाब्वे से मिले 146 रनों के औसत लक्ष्य के आगे भारतीय टीम 135 रन ही बना सकी। रहाणे ने कहा, "उन्होंने गेंद की तेजी में अच्छा परिवर्तन किया और विकेट के धीमेपन का पूरा फायदा उठाया।

Trending


हमने दो विकेट रन आउट हो गंवाए और उन्होंने दो बेहतरीन कैच लपके।"जिम्बाब्वे दौरे पर आखिरी मैच में मिली हार से रहाणे निराश जरूर थे, लेकिन दौरे पर भारतीय टीम के प्रदर्शन पर उन्होंने खुशी भी जाहिर की।उन्होंने कहा, "पूरी सीरीज के दौरान हमने जैसा प्रदर्शन किया उससे मैं खुश हूं, लेकिन आखिरी मैच में मिली हार से निराशा मिली है।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS