Advertisement

बचपन में जुड़वा दिखते थे विराट-बाबर! दोनों की तस्वीरें देखकर फैंस को नहीं हो रहा यकीन

मौजूदा समय के दो स्टार क्रिकेटर्स विराट कोहली और बाबर आज़म एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बेहद खास है क्योंकि सोशल मीडिया पर इन दोनों की बचपन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Advertisement
Cricket Image for बचपन में जुड़वा दिखते थे विराट-बाबर! दोनों की तस्वीरें देखकर फैंस को नहीं हो रहा य
Cricket Image for बचपन में जुड़वा दिखते थे विराट-बाबर! दोनों की तस्वीरें देखकर फैंस को नहीं हो रहा य (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Oct 03, 2022 • 03:34 PM

मौजूदा समय के दो महान क्रिकेटर्स विराट कोहली और बाबर आजम अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। कई दिग्गज और फैंस इन दोनों की तुलना भी करते रहते हैं। मगर इस समय विराट-बाबर एक बार फिर से लाइमलाइट में हैं और वजह काफी मज़ेदार है। सोशल मीडिया पर विराट और बाबर की एक बचपन की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें ये दोनों एक जैसे दिखाई दे रहे हैं और फैंस इन्हें जुड़वा भाई तक कह रहे हैं। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
October 03, 2022 • 03:34 PM

विराट कोहली और बाबर आजम के बचपन की इस तस्वीर में उन्हें लगभग एक जैसी शर्ट पहने देखा जा सकता है। शर्ट को छोड़िए, यहां तक कि उनका हेयर स्टाइल भी बचपन मेें एक जैसा नजर आ रहा है। इन दोनों की ये वायरल तस्वीर देखकर फैंस कई तरह के मज़ेदार मीम्स और ट्वीट कर रहे हैं। एक फैन ने इस तस्वीर को देखकर लिखा, "बाबर और कोहली दोनों ने एक ही शर्ट कैसे पहनी है?" 

Trending

Also Read: Live Cricket Scorecard

वहीं, एक दूसरे यूज़र ने लिखा, "पिछले जन्म में ये दोनों भाई थे।" एक अन्य सोशल मीडिया यूज़र ने तो ऐसा कमेंट कर दिया जिसने फैंस को लोटपोट कर दिया। इस यूज़र ने लिखा, "बाबर और विराट लंबे समय से खोए हुए चचेरे भाई हैं। उनके दादा भाई थे जो 1947 के विभाजन के दौरान अलग हो गए थे।" ऐसे ही कुछ और कमेंट्स भी हैं जो आपको जरूर देखने चाहिए। आइए देखते हैं कि फैंस किस तरह से इस वायल तस्वीर पर रिएक्ट कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement