Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: क्रिकेट के मैदान पर तड़प-तड़प के हुई क्रिकेटर की मौत, लाइव मैच के दौरान हुआ हादसा

क्रिकेट के मैदान पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है। बुधवार 17 फरवरी को पुणे जिले के जुन्नार तहसील में क्रिकेट मैच के दौरान 47 वर्षीय खिलाड़ी बाबू नलवाडे की मौत हो गई है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma February 18, 2021 • 13:19 PM
Cricket Image for Babu Nalwade Dies During Cricket Match After Heart Attack
Cricket Image for Babu Nalwade Dies During Cricket Match After Heart Attack (Babu Nalwade (image source: twitter))
Advertisement

क्रिकेट के मैदान पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है। बुधवार 17 फरवरी को पुणे जिले के जुन्नार तहसील में क्रिकेट मैच के दौरान 47 वर्षीय खिलाड़ी बाबू नलवाडे की मौत हो गई है। क्रिकेट मैच खेलते समय अचानक नॉन स्ट्राइकर पर खड़े बाबू नलवाडे को दिल का दौरा पड़ा था।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में खिलाड़ी को नॉन-स्ट्राइकर छोर पर खड़े होने के दौरान जमीन पर गिरते हुए देखा जा सकता है। यह घटना जाधववाड़ी गांव के पास आयोजित एक स्थानीय टूर्नामेंट में हुई थी। क्लिप में अंपायर को नलवाडे की ओर भागते हुए देखा जा सकता है।

Trending


बाबू नलवाडे को तत्काल पास के अस्पताल में ले जाया गया जिसके बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि की गई कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। पुणे की इस घटना ने 2014 की यादों को ताज़ा कर दिया है जब क्रिकेट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की जान चली गई थी। 

शेफील्ड शील्ड गेम के दौरान, सीन एबॉट की गेंद पर फिलिप ह्यूज के सिर पर चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर कुछ दिनों तक उन्होंने मौत के साथ जंग लड़ी थी लेकिन फिर भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी थी। इस घटना ने क्रिकेट जगत के साथ ही फैंस को भी हिलाकर रख दिया था।


Cricket Scorecard

Advertisement