Cricket Image for Chris Gayle Share Funny Clip Of Chris Lynn Watch Video (Image Source: Twitter)
इस बीच क्रिस गेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मालदीव से जुड़े कई वीडियो शेयर किए हैं। गेल द्वारा शेयर किया गया एक वीडियो काफी मजेदार है जिसमें क्रिस लिन शॉर्ट्स पहने हाथों में छाता लिए हुए हवा के तेज बहाव से बचने की कोशिश करते हुए नजर आते हैं। क्रिस गेल द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में लिन काफी फनी लग रहे हैं।
इससे पहले भी क्रिस गेल ने मालदीव से ही क्रिस लिन और केविन पीटरसन के साथ के कई वीडियो शेयर किए थे। क्रिस गेल द्वारा शेयर किए जा रहे वीडियो को फैंस काफी पंसद कर रहे हैं वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहे हैं। ज्यादातर वीडियो में क्रिस गेल 'शर्टलेस' स्विमिंग पूल के किनारे ही नजर आते हैं।
#ChrisGayle #chrislynn @lynny50 #maldivas pic.twitter.com/ihqVgynM1h
— Prabhat Sharma (@PrabS619) May 14, 2021