'अनुष्का को अपने कुत्ते विराट कोहली को सम्भालने की ज़रूरत नहीं', काग्रेंस प्रवक्ता का इंडियन कैप्टन पर शर्मनाक बयान
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिवाली पर फैंस को संदेश दिया और पटाखे ना जलाने की अपील की। इस अपील के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिवाली पर फैंस को संदेश दिया और पटाखे ना जलाने की अपील की। इस अपील के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच कांग्रेस के प्रवक्ता उदित राज भारतीय कप्तान के समर्थन में सामने आए। लेकिन अपने ट्वीट में उन्होंने विराट कोहली के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
उदित राज ने ट्वीट कर लिखा, 'अनुष्का को अपने कुत्ते विराट कोहली को सम्भालने की ज़रूरत नहीं है। कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नही। कोहली ने तुम लुच्चे ,लफ़ंगों और मूर्खों को सीख दी थी कि प्रदूषण से मानवता ख़तरे में हैं। तुम लोगों का डीएनए चेक कराना पड़ेगा कि तुम यहाँ के मूल निवासी हो कि नहीं?'
Trending
उदित राज ने आगे लिखा, 'विराट कोहली के सुझाव का स्वागत लेकिन कुछ दुष्टों ने ट्वीटर पर भद्दी गालियाँ देना शुरू कर दी। हैरान हूँ कि सरकार ये सब देख रही जैसे कि मौन सहमति हो। इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही अभी तक नही हुई। ये इंसान नही हो सकते। कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं। कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नही।'
विराट कोहली के सुझाव का स्वागत लेकिन कुछ दुष्टों ने ट्वीटर पर भद्दी गालियाँ देना शुरू कर दी।हैरान हूँ कि सरकार ये सब देख रही जैसे कि मौन सहमति हो। इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही अभी तक नही हुई।ये इंसान नही हो सकते।कुत्ते को भी बुरा कह रहे हैं ।कुत्ता से ज़्यादा वफ़ादार कोई नही।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) November 15, 2020
बता दें कि विराट कोहली ने वीडियो संदेश में कहा था कि, 'आप सभी को मेरी ओर से दीपावली की शुभकामनाएं। ईश्वर आपको खुशियां, शांति और समृद्धि दे। प्लीज याद रखिए कि इस दिवाली पटाखे ना जलाएं और पर्यावरण को सुरक्षित रखें। अपने परिवार और प्यार करने वालों के साथ घर पर इस त्योहार का आनंद लें। दीया जलाकर इस त्योहार को मनाएं और खुश रहें।'
Happy Diwali pic.twitter.com/USLnZnMwzT
— Virat Kohli (@imVkohli) November 14, 2020