आईपीएल का 16 वां सीजन शुरू हो चुका है और कप्तान से जुड़े ढेरों रिकॉर्ड, पिछले 15 सीजन का ख़ास आकर्षण रहे हैं। इस बार, इसी संदर्भ में एक बड़ा ख़ास रिकॉर्ड बनने वाला है- एमएस धोनी, एक टीम के लिए 200 आईपीएल मैच में कप्तान का रिकॉर्ड बनाएंगे। मौजूदा सीजन शुरू होने पर वे 196 मैच पर थे। हाल फिलहाल कोई भी इस रिकॉर्ड की बराबरी करता नजर नहीं आ रहा- जो इस समय कप्तान हैं, उनमें से दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं और वे सीजन शुरू होने पर 143 मैच पर थे।
एक बड़ी मजेदार चर्चा ये है कि आईपीएल मैच में कप्तान बनने (या कप्तानी लेने) का मौका मिलने में इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव कितना काम आता है? इस सवाल पर, ख़ास तौर पर, मुंबई इंडियंस की चर्चा करते हैं। आईपीएल के पहले 15 सीजन के रिकॉर्ड के हिसाब से इस टीम ने 7 कप्तान बनाए- 231 मैच में। इस सीजन में भी रोहित ही कप्तान हैं, इसलिए हाल फिलहाल, भी उनके कप्तान की गिनती 7 ही है।
अगर ये सवाल पूछें कि 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में, पहले मैच में, मुंबई इंडियंस के कप्तान कौन थे तो बिना दिक्कत जवाब होगा- सचिन तेंदुलकर। ये जवाब बहरहाल गलत है। वे कप्तान क्यों नहीं थे- इसका जवाब एक स्टोरी है।