Advertisement
Advertisement
Advertisement

गोवा के पूर्व रणजी क्रिकेटर का निधन

पणजी, 13 जनवरी - गोवा के पूर्व रणजी क्रिकेटर 46 वर्षीय राजेश घोडगे रविवार दोपहर दक्षिण गोवा के मार्गावो कस्बे में एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर गिर गए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। टूर्नामेंट

Advertisement
Rajesh Ghodge
Rajesh Ghodge (Image - Google Search)
Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
Jan 13, 2019 • 10:47 PM

पणजी, 13 जनवरी - गोवा के पूर्व रणजी क्रिकेटर 46 वर्षीय राजेश घोडगे रविवार दोपहर दक्षिण गोवा के मार्गावो कस्बे में एक स्थानीय टूर्नामेंट के दौरान मैदान पर गिर गए और बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। टूर्नामेंट का आयोजन कराने वाले मार्गावो क्रिकेट क्लब के सचिव पूर्व भाम्ब्रे ने आईएएनएस को फोन पर बताया कि मैच के दौरान घोडगे ने 30 रन बनाए और नॉन स्ट्राइकर एंड पर गए जहां वह अचानक से गिर गए। 

उन्होंने कहा कि गिरने के बाद घोडगे को पास के ईएसआई अस्पताल में ले जाया गया और फिर उन्हें यहां से 30 किलोमीटर दूर मार्गाओ कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। 

घोडगे टूर्नामेंट का आयोजन कर रही क्लब के मानद संयुक्त सचिव भी थे। 

भाम्ब्रे ने कहा कि घोडगे को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं नहीं थी। घोडगे ने गोवा के लिए दो रणजी मैच खेले हैं और 1990 के दशक में कई एक दिवसीय मैचों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है।

उन्होंने कहा, "वह लगभग हर रोज क्रिकेट खेलते थे। आज जो कुछ भी हुआ है उससे हम पूरी तरह से हैरान हैं।"

Cricketnmore Editorial
By Cricketnmore Editorial
January 13, 2019 • 10:47 PM

आईएएनएस

Trending

Advertisement

Advertisement