धोनी का बल्लेबाजी क्रम को लेकर भड़के क्रिकेट फैन्स, कोहली को बताया विलेन
29 सितंबर, बेंगलोर (CRICKETNMORE)। बेंगलोर में खेले गए चौथे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रन से हार मिली। भारत की टीम लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गई। भारतीय टीम का लगातार 10 वनडे मैच जीतने का
29 सितंबर, बेंगलोर (CRICKETNMORE)। बेंगलोर में खेले गए चौथे वनडे में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 रन से हार मिली। भारत की टीम लक्ष्य से 21 रन पीछे रह गई। भारतीय टीम का लगातार 10 वनडे मैच जीतने का सपना धरा का धरा रह गया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी क्रम में चौथे वनडे में फिर से बदलाव देखने को मिला। धोनी जैसे बेहतरीन दिग्गज को नंबर 7 पर बल्लेबाजी कराया गया जो मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। हार्दिक पांड्या की यह गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
Trending
गौरतलब है कि चौथे वनडे में चौथे नंबर पर हार्दिक पांड्या तो पांचवे नंबर पर केदार जाधव तो साथ ही छठे नंबर पर मनीष पांडे बल्लेबाजी करने आए। भारतीय टीम मैनेजमेंट के द्वारा लिया गया यह फैसला बिल्कुल ही गलत साबित हुआ।
ऐसे में फैन्स एक बार फिर भारत की हार का जिम्मेदार बैटिंग ऑर्डर में तब्दीली को बता रहे हैं। कई फैन्स का कहना है कि धोनी को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करानी होगी जिससे वो मैच को अंत तक ले जा सके। गौरतलब है कि जब धोनी बल्लेबाजी करने आए तो मैच में भारत को 10 रन के ओवर के साथ रन बनाने थे जिससे धोनी के ऊपर दबाव आ गया। बेहद कमाल की है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड
ऐसे में अब देखना ये होगा कि क्या पांचवें वनडे में भी धोनी को नंबर 7 पर बल्लेबाजी कराया जाएगा या फिर बल्लेबाजी क्रम में कुछ बदलाव किया जाएगा।
RT If You Feel MS Dhoni Should Bat At No. 4, Ahead Of Hardik Pandya And Manish Pandey.#INDvAUS #INDvsAUS #Dhoni pic.twitter.com/7vpG36GztO
— Sir Ravindra Jadeja (@SirJadeja) September 28, 2017
Why virat always play in no.3.why any one can't play in no.3.#Dhoni
— Santosh Pradhan (@rocosantosh124) September 28, 2017
For Last Few Yrs Indian Cricket's Hot Topic Was Dhoni's Batting Position,Where Should he Bat??But Somehow He Always Bat at 6 and 7 #INDvsAUS
— abhi silswal (@AbhiSilswal707) September 28, 2017
#INDvAUS #INDvsAUS Indian Fans whenever Dhoni Comes into bat in a difficult situation ! pic.twitter.com/JWldth5lLD
— Tadkamarkey (@Aneelgs) September 28, 2017