Advertisement
Advertisement
Advertisement

World Record: फ्रांस के बल्लेबाज गुस्तव मैककॉन से सबसे कम उम्र में जड़ा T20I शतक,14 गेंदों में ठोक दिए 74 रन 

France vs Switzerland T20I: फ्रांस के ओपनिंग बल्लेबाज गुस्तव मैककॉन (Gustav McKeon) टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने (Youngest Cricketer To Score T20I Century) वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मैककॉन ने...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 26, 2022 • 12:03 PM
फ्रांस के बल्लेबाज गुस्तव मैककॉन से सबसे कम उम्र में जड़ा T20I शतक,14 गेंदों में ठोक दिए 74 रन 
फ्रांस के बल्लेबाज गुस्तव मैककॉन से सबसे कम उम्र में जड़ा T20I शतक,14 गेंदों में ठोक दिए 74 रन  (Image Source: Twitter)
Advertisement

France vs Switzerland T20I: फ्रांस के ओपनिंग बल्लेबाज गुस्तव मैककॉन (Gustav McKeon) टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने (Youngest Cricketer To Score T20I Century) वाले खिलाड़ी बन गए हैं। मैककॉन ने सोमवार (25 जुलाई) को स्विजरलैंड के खिलाफ वांटा में खेले गए आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालीफायर के मुकाबले में 61 गेंदों में 109 रनों की बेहतरीन पारी खेली। मैककॉन ने 18 साल 280 रन की उम्र में यह कारनामा किया है।  

मैककॉन ने इस मामले में अफगानिस्तान के ओपनर हजरतुल्लाह ज़ज़ई का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ देहरादून में खेले गए मैच में 20 साल 337 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।  

Trending


अपनी इस पारी के दौरान मैकनॉन से पांच चौके औऱ नौ छक्के जड़े यानी 74 रन उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज के जरिए। बता दें यह उनका सिर्फ दूसरा ही इंटरनेशनल मैच था। 

रविवार को चेक रिपब्लिक के खिलाफ डेब्यू करते हुए मैककॉन ने 54 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। 

हालांकि मैककॉन की शतकीय पारी बेकार गई और उनकी टीम को स्विजरलैंड के हाथों एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। फ्रांस के 157 रनों के जवाब में आखिरी गेंद पर लगे चौके से स्विजरलैंड ने जीत हासिल की।

टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज (Youngest Men’s player to score a T20I century)

गुस्तव मैककॉन – 18 साल 280 दिन, फ्रांस बनाम स्विट्ज़रलैंड, वांता, 2022

हजरतुल्लाह ज़ज़ई – 20 साल 337 दिन, अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019

शिवकुमार पेरियालवार – 21 साल 161 दिन, रोमानिया बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019

ऑर्किड तुयइसेंगे, 21 साल 190 दिन, रवांडा बनाम सेशेल्स, किगाली, 2021

दीपेंद्र सिंह ऐरी, 22 साल 68 दिन, नेपाल बनाम मलेशिया, काठमांडू, 2022
 


Cricket Scorecard

Advertisement