Advertisement
Advertisement
Advertisement

अब यह दिग्गज बन सकता है नया चयनकर्ता, आई बड़ी खबर !

25 नवंबर। पूर्व वनडे और टी-20 कप्तान जॉर्ज बैली आस्ट्रेलिया के होंगे। बैली को आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिननए चयनकर्ता लैंगर और चेयरमैन ट्रेवर हॉन्स के साथ पैनल में शामिल किया गया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 25, 2019 • 19:06 PM
अब यह दिग्गज बन सकता है नया चयनकर्ता, आई बड़ी खबर !
अब यह दिग्गज बन सकता है नया चयनकर्ता, आई बड़ी खबर ! (twitter)
Advertisement

25 नवंबर। पूर्व वनडे और टी-20 कप्तान जॉर्ज बैली आस्ट्रेलिया के होंगे। बैली को आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिननए चयनकर्ता लैंगर और चेयरमैन ट्रेवर हॉन्स के साथ पैनल में शामिल किया गया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, बैली लैंगर औरहॉन्स के साथ काम करेंगे। बैली की कप्तानी में आस्ट्रेलिया ने 2012 में श्रीलंका में खेले गए टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक का सफर किया था।

37 वर्षीय बैली अभी भी क्रिकेट के मैदान डटे हुए हैं। वह इस समय बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेन्स और शेफील्ड शील्ड में तस्मानिया के लिए खेलते हैं।

Trending


क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के राष्ट्रीय टीम प्रमुख बेन ओलिवर ने सोमवार को कहा, "बेहद खुश हूं कि लोग अपनी जिम्मेदारी को निभाने के लिए आगे आ रहे हैं। कुछ लोग ऐसे होंगे जो वास्तव में इस भूमिका से चूकने पर निराश होंगे। वास्तव में हम अब उस प्रक्रिया के अंत तक पहुंचने को लेकर उत्साहित हैं। यह अभी पूरा नहीं हुआ है, लेकिन हम इससे ज्यादा दूर भी नहीं हैं।"


Cricket Scorecard

Advertisement