Advertisement
Advertisement
Advertisement

कौन है ये इंसान जिसे हार्दिक ने दौड़कर लगा लिया गले? किया था 1 घंटे इंतजार

हार्दिक पांड्या की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इस बीच हार्दिक से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें सेंट किट्स हाई कमिशनर को परिवार के साथ हार्दिक से मुलाकात करते हुए देखा जाता है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma August 04, 2022 • 14:43 PM
Cricket Image for High Commisioner wait for an hour for Hardik Pandya
Cricket Image for High Commisioner wait for an hour for Hardik Pandya (Hardik Pandya)
Advertisement

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। दूसरा टी-20 हारने के बाद टीम इंडिया ने जोरदार वापसी करते हुए वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 में हराया और सीरीज पर 2-1 से बढ़त बना ली। तीसरे टी-20 मैच में मिली जीत के बाद सेंट किट्स हाई कमिशनर ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से मुलाकात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जाने माने पत्रकार विमल कुमार ने इस वीडियो को अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्ट करते हुए हुए बताया कि कैसे हाई कमिशनर ने हार्दिक से मुलाकात करने के लिए घंटे भर इंतजार किया था। वहीं इस वीडियो में विमल कुमार ने हाई कमिशनर से हार्दिक और टीम इंडिया से जुड़े कई सवाल भी पूछे।

Trending


हाई कमिशनर ने विमल कुमार से बातचीत के दौरान कहा, 'क्रिकेट भारत में एक धर्म है ठीक उसी प्रकार वेस्टइंडीज में भी फैंस क्रिकेट को पूजते हैं। ये सीरीज काफी टाइम बाद यहां पर हुई है। इस सीरीज से काफी उम्मीदें भी हैं। क्योंकि, मैं यहां पर नियुक्त किया गया इंडियन हाई कमिशनर हूं। मैंने 3 दिन पहले वेस्टइंडीज और इंडियन टीम के लिए रिसेप्शन भी आयोजित किया था।'

हाई कमिशनर ने आगे कहा, 'मैं यहां पर इसलिए आया हूं क्योंकि मुझे सेंट किट्स और नेविस के प्रेसिडेंट और वेस्टइंडीज क्रिकेट के प्रधान की तरफ से न्योता मिला था। हमने मैच को जमकर एन्जॉय किया। तब ज्यादा अच्छा लगता है जब भारत मैच को जीतता है। हार्दिक और अन्य खिलाड़ियों से मैं एक दोस्त की तरह मिला हाई कमिशनर की तरह नहीं।'

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर क्यों पहनते थे गोल टोपी? मास्टर ब्लास्टर की थी बड़ी मजबूरी 

हाई कमिशनर ने कहा, 'रिसेप्शन के वक्त जब हार्दिक मिले थे तब उनके साथ अच्छी बातचीत हुई थी। रिसेप्शन के बाद भी अच्छी बातचीत हुई। मैंने उनसे उनके डाइट प्लान के बारे में पूछा था। मैंने उनसे पूछा था कि वो खुदको इतना फिट कैसे रखते हैं। हमारी बातचीत वहीं से शुरू हुई और हम अच्छे दोस्त बन गए।'


Cricket Scorecard

Advertisement