VIDEO जब लाइव मैच के दौरान टीम इंडिया के फिजियोथेरेपेस्ट पैट्रिक फारहर्ट ने बोतल बैलेंस कर लूटा क्रिकेट फैन्स का दिल
24 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी
24 दिसंबर, मुंबई (CRICKETNMORE)। वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और गेंदबाजों ने कप्तान के भरोसे को बनाए रखते हुए श्रीलंका को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 135 रनों पर सीमित कर दिया। क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूब
भारत के लिए जयदेव उनादकट और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने एक-एक विकेट लिया। लाइव स्कोर
Trending
ये खबर लिखे जाने तक भारत की टीम के 2 विकेट 60 रन पर गिर गए हैं। इसके अलावा जब श्रीलंकाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो टीम इंडिया के फिजियोथेरेपेस्ट पैट्रिक फारहर्ट ने लाइव मैच के दौरान कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।
फिजियोथेरेपेस्ट पैट्रिक फारहर्ट के ऊपर जब लाइव कैमरा गया तो उन्होंने मजाक करते हुए अपने सर पर पानी की बोतल रख ली। फिजियोथेरेपेस्ट पैट्रिक फारहर्ट को ऐसा करने के लिए जसप्रीत बुमराह उकरा रहे थे। क्रुणाल पांड्या की होने वाली वाइफ पंखुड़ी शर्मा है बला की खूब
फिजियोथेरेपेस्ट पैट्रिक फारहर्ट ने जब तक कैमरा उनके ऊपर रहा उन्होंने अपने सर पर से पानी की बोतल को गिरने नहीं दिया। फिजियोथेरेपेस्ट पैट्रिक फारहर्ट के द्वारा बीच मैच में किया गया यह एक्ट काफी मनोरंजक तो था ही वहीं जसप्रीत बुमराह भी साथी खिलाड़ियों के साथ इस एक्ट का मजा करते दिखे। आप भी देखिए वीडियो►
How is that for a balancing act? https://t.co/r2tjLe2iIg #BCCI
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) December 24, 2017