Advertisement

VIDEO: इयान स्मिथ ने की रवि शास्त्री की नकल, कमेंट्री बॉक्स में जमकर लगे ठहाके

रवि शास्त्री की कमेंट्री सुनकर हर फैन का दिल खुश हो जाता है और उनके साथी कमेंटेटर्स भी उनकी कमेंट्री का लुत्फ उठाते हैं। इस बात का पता हमें भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबले के दौरान देखने को मिला।

Advertisement
VIDEO: इयान स्मिथ ने की रवि शास्त्री की नकल, कमेंट्री बॉक्स में जमकर लगे ठहाके
VIDEO: इयान स्मिथ ने की रवि शास्त्री की नकल, कमेंट्री बॉक्स में जमकर लगे ठहाके (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Nov 13, 2023 • 01:04 PM

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री के पास कमेंट्री करने का एक अनोखा तरीका है और जब भी वो कमेंट्री बॉक्स में होते हैं तो अपनी आवाज़ से समां बांध देते हैं। चाहे वो आईपीएल हो, या वनडे वर्ल्ड कप का मैच, रवि शास्त्री ने अक्सर अपनी बुलंद आवाज़ से फैंस को अपना दीवाना बनाया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि उनके साथी कमेंटेटर्स भी उनकी कमेंट्री के दीवाने हैं। 

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
November 13, 2023 • 01:04 PM

जी हां, इस बात का पता भी भारत और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान चला जब न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर इयान स्मिथ ने शास्त्री की कमेंट्री की नकल करने की कोशिश की। इस दौरान पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री, स्मिथ और पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा कॉमेंट्री बॉक्स में थे।

Trending

तीनों को कमेंट्री शैलियों पर चर्चा करते हुए सुना गया जब स्मिथ ने स्वीकार किया कि टॉस की घोषणाएं आमतौर पर बहुत 'उबाऊ' होती हैं। जबकि शास्त्री ने कहा कि आजकल भी ऐसा ही है, तब इयान ने रवि की टॉस की घोषणा की शैली की नकल की, यहां तक कि उनके लहजे और भावों की भी नकल की। इयान स्मिथ की मज़ाकिया नकल ने शास्त्री और चोपड़ा दोनों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। इस मजेदार वाक्ये का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

इस वीडियो में स्मिथ ने शास्त्री की चुटकी लेते हुए कहा, “बेंगलुरु में आपका स्वागत है, आप सभी को दीवाली की शुभकामनाएं और अब हम सिक्का उछालेंगे। हमारे बीच में रिची रिचर्डसन हैं। अब कृपया सभी लोग मेरी बात सुनें।'' स्मिथ के इतना कहते ही शास्त्री और अंजुम अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

Advertisement

Advertisement