Advertisement

VIDEO: जाकिर हसन का ध्यान भंग करने के लिए विराट कोहली ने की थी ये हरकत, बल्लेबाज ने जड़ दिया शतक

विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा वीडियो सामने आया है। विराट कोहली ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (Zakir Hasan) का कुछ मजेदार मूव्स से ध्यान भटकाने की कोशिश की।

Advertisement
Cricket Image for Ind Vs Ban Virat Kohli Funny Moves To Distracts Zakir Hasan
Cricket Image for Ind Vs Ban Virat Kohli Funny Moves To Distracts Zakir Hasan (Virat Kohli funny moves)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Dec 19, 2022 • 11:22 AM

IND vs BAN: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑनफील्ड और ऑफफील्ड एनर्जी पावरहाउस हैं। किंग कोहली चाहे बल्लेबाजी कर रहे हों या फील्डिंग उनकी उपस्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। कोहली फील्डिंग के दौरान अपने मजाकिया हावभाव से फैंस का मनोरंजन करते ही रहते हैं। ऐसी ही एक घटना बांग्लादेश के खिलाफ चटोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान देखने को मिली जहां किंग कोहली मजाकिया मूड में नजर आए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
December 19, 2022 • 11:22 AM

बांग्लादेश की दूसरी पारी के दौरान विराट कोहली ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन को कुछ अजीब हरकतों से विचलित करने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में विराट कोहली को डांसिग मूव के जरिए बल्लेबाज का ध्यान भंग करते हुए देखा जा सकता है। 

Trending

गौरतलब है कि जाकिर हसन ने अपने डेब्यू मैच में शतक लगाया था। उन्होंने नजमुल हुसैन शांतो के साथ मिलकर 124 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। शांतो को उमेश यादव ने 67 रन पर आउट किया था। हालांकि, अपना पहला टेस्ट शतक बनाने के तुरंत बाद, हसन को रविचंद्रन अश्विन ने आउट कर दिया था। दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने ही जाकिर हसन का कैच लपका था।

यह भी पढ़ें: '2 दिन 34 विकेट', 34 रन चेज़ करने में ऑस्ट्रेलिया के छूटे पसीने... ये कैसा टेस्ट क्रिकेट

शतक लगाने के बाद विराट कोहली ने जाकिर हसन को शाबासी भी दी थी। वहीं अगर वहीं अगर पहले टेस्ट मैच की बात करें तो पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के 90 और श्रेयस अय्यर के 86 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने 404 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश टीम की पहली पारी 150 रनों पर सिमट गई थी। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने 5 विकेट झटके थे। बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में 324 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया मुकाबले को 188 रनों से जीत गई। कुलदीप यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Advertisement

Advertisement