Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs SL: 2019 से अब तक श्रीलंका ने बदल डाले 3 दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी

Ind vs SL 1st ODI: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में टीम इंडिया का मुकाबला मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) से हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for Ind Vs Sl Sri Lanka Has Changed More Than 3 Dozen Players Since 2019
Cricket Image for Ind Vs Sl Sri Lanka Has Changed More Than 3 Dozen Players Since 2019 (Image Source: Google)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 18, 2021 • 04:16 PM

Ind vs SL 1st ODI: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में टीम इंडिया का मुकाबला मेजबान श्रीलंका (Sri Lanka) से हो रहा है। श्रीलंका टीम के लिए अपने ही देश में नई नवेली टीम इंडिया को हराना काफी मुश्किल होने वाला है। इसकी वजह श्रीलंका टीम में हद से ज्यादा बदलाव का होना हो सकता है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 18, 2021 • 04:16 PM

साल 2019 से अब तक श्रीलंका टीम वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा खिलाड़ियों को आजमा चुकी है। श्रीलंका ने 2019 से अब तक 34 मैचों में कुल 46 खिलाड़ियों को टीम में खिलाया है। जो किसी भी टीम के द्वारा किया गया सबसे ज्यादा बदलाव है। श्रीलंका के बाद वेस्टइंडीज की टीम ने 40 मैचों में 41 खिलाड़ियों का आजमया है।

Trending

नंबर 3 पर इस लिस्ट में पाकिस्तान का नाम शामिल है जिसने साल 2019 से अब तक 34 वनडे मुकाबले में  36 खिलाड़ियों को ट्राई किया है। नंबर 4 पर इंग्लैंड की टीम ही जिसने 40 मैचों में 33 खिलाड़ियों को ट्राई किया है। वहीं भारत इस लिस्ट में नंबर 5 पर है जिसने 41 मैचों में 33 खिलाड़ियों को आजमाया है।

बता दें कि दासुन शनाका को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में कुसाल परेरा की जगह श्रीलंका की सीमित ओवरों की टीम का कप्तान बनाया गया है। दासुन शनाका पिछले चार वर्षों में श्रीलंका के कप्तान बनने वाले दसवें खिलाड़ी हैं। शनाका ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में कप्तानी की थी।

Advertisement

Advertisement