Indian Cricket Team (Twitter)
सिडनी, 7 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें दिन का खेल बारिश के कारण रद्द हो गया और इसके साथ ही भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम ने 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर इतिहास रचा है। यह भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में पहली सीरीज जीत है।
भारत ने चौथे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा (193) और ऋषभ पंत (159) की शतकीय पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 622 रनों के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी थी।