Advertisement

IND vs USA मैच में हुई बारिश तो क्या होगा? जान लीजिए क्या पाकिस्तान को बचा पाएगा 'कुदरत का निजाम'

इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि अगर इंडिया-यूएसए मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता तो क्या 'कुदरत का निजाम' पाकिस्तान को बचा पाएगा या नहीं।

Advertisement
IND vs USA मैच में हुई बारिश तो क्या होगा? जान लीजिए क्या पाकिस्तान को बचा पाएगा 'कुदरत का निजाम'
IND vs USA मैच में हुई बारिश तो क्या होगा? जान लीजिए क्या पाकिस्तान को बचा पाएगा 'कुदरत का निजाम' (IND vs USA Match Weather Report)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 12, 2024 • 12:21 PM

अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है जहां टूर्नामेंट का 25वां मुकाबला न्यूयॉर्क में भारत और यूएसए (IND vs USA) के बीच होने वाला है। ये मैच भले ही इंडिया का है, लेकिन इस पर नज़रें पाकिस्तानी टीम और पाकिस्तानी फैंस की भी रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि अब सुपर-8 में पाकिस्तान तभी पहुंच पाएगा जब इंडिया यूएसए को हराए। तो आइए इस मुकाबले से पहले ये जान लेते हैं कि अगर इंडिया-यूएसए मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता तो क्या 'कुदरत का निजाम' पाकिस्तान को बचा पाएगा या नहीं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 12, 2024 • 12:21 PM

accuweather.com की भविष्यवाणी के अनुसार, न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी में 12 जून 2024 को अधिकतम तापमाल 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा। इसी के साथ कुछ जगह ऐसी भी होगी जहां धूप और थोड़ी बहुत बारिश होगी। गौरतलब है कि बारिश की संभावना 40 प्रतिशत है।

Trending

सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इंडिया-यूएसए के बीच होने वाले मैच के टॉस से 2 घंटे पहले करीब सुबह 8 बजे (यूएसए के समय अनुसार) बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि पाकिस्तानी फैंस के लिए राहत की बात ये है कि इंडिया-यूएसए मैच के दौरान भी बारिश होगी इसकी संभावनाएं काफी कम है। ये भी जान लीजिए कि शाम 5 बजे से बारिश फिर शुरू हो सकती है, लेकिन तब तक ये मैच पूरा हो जाएगा। ऐसे में पाकिस्तानी फैंस यही उम्मीद करेंगे कि किसी भी हाल में इंडिया-यूएसए मैच पूरा खेला जाए और इंडिया ये मैच जीते।

Also Read: Live Score

बात करें अगर ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल की तो फिलहाल इंडियन टीम 2 मैचों में 2 जीत के साथ यहां टॉप पर मौजूद है। यूएसए ने भी अब तक 2 मैचों में 2 मैच जीत हासिल की है और वो दूसरे पायदान पर बनी हुई है। पाकिस्तान की बात करें तो उन्होंने अपने तीन मैच खेल लिये हैं और वो सिर्फ एक मैच ही जीत पाए है जिस वजह से वो तीसरे पायदान पर है। कनाडा चौथे और आयरलैंड पाचवें पायदान पर है।

Advertisement

Advertisement