Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2021 - चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, Blitzpools फैंटेसी XI टिप्स

आईपीएल के 12वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा। चेन्नई अभी प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान तो वहीं राजस्थान रॉयल्स 5वें पर मौजूद है। चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 12वां...

Shubham Shah
By Shubham Shah April 18, 2021 • 16:47 PM
IPL 2021, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, 12th Match – Blitzpools Fantasy XI Tips
IPL 2021, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, 12th Match – Blitzpools Fantasy XI Tips (Image Source: Google)
Advertisement

आईपीएल के 12वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा। चेन्नई अभी प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान तो वहीं राजस्थान रॉयल्स 5वें पर मौजूद है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 12वां मैच - Match Details

Trending


  • दिनांक - 19 अप्रैल, 2021
  • समय - साम 7:30 बजे
  • स्थान - वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 12वां मैच - मैच प्रिव्यू 

चेन्नई सुपर किंग्स - सीएसके को अपने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 विकेटों की जीत मिली थी। इस मैच में टीम के ओपनिंग बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने शानदार पारी खेली। युवा बल्लेबाज रूतूराज गायकवाड़ एक बार फिर फलॉप रहे। हालांकि पिछले दो मैचों से सुरेश रैना की जगह बल्लेबाजी करने आ रहे मोईन अली शानदार फॉर्म में चल रहे है और पिछले मैच में भी उन्होंने मैच को अपने दम पर निकाला था। चेन्नई की बल्लेबाजी काफी लंबी है और टीम में उनके पास सुरेश रैना, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सैम कुरेन, अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो मौजूदद है। इसके अलावा इनके पास शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर है जो समय आने पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं।

सीएसके की गेंदबाजी की बात करें तो पिछले मैच में दीपक चाहर ने शानदार 4 विकेट चटकाए थे। ड्वेन ब्रावो भी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा मोईन अली को भी एक विकेट हासिल हुआ था। इसके अलावा चेन्नई के पास अन्य विकल्पों में जडेजा, सैम कुरेन भी मैजूद है।

राजस्थान रॉयल्स -

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को अंत के ओवरों में हराया था। टीम की बल्लेबाजी शुरू से जरूर फिकी रही थी लेकिन फिर क्रिस मॉरिश की आतिशबाजी करते हुए छक्कों के दम पर उन्होंने मैच को अपने नाम किया। ओपनिंग में अभी भी टीम को मनन वोहरा और जोस बटलर से एक विस्फोटक शुरूआत की जरूरत है। इसके अलावा कप्तान संजू सैमसन और डेविड मिलर को भी संभल कर खेलना होगा। राजस्थान के नीचले क्रम के पास कोई अनुभवी बल्लेबाज नहीं है। शिवम दुबे, रियान पराग और राहुल तेवतिया से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। पिछले मैच में क्रिस मॉरिस ने छक्कों की बारिश कर मैच को राजस्थान की झोली में डाला था।

राजस्थान की गेंदबाजी पिछले मैच में शानदार रही थी। जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया बतौर भारतीय गेंदबाज अच्छा कर रहे है। इसके अलावा क्रिस मॉरिश भी इनका अच्छा साथ दे रहे हैं। स्पिन गेंदबाजों की बात करें तो टीम के पास श्रेयष गोपाल है जिनका प्रदर्शन अभी तक फीका ही रहा है। राहुल तेवतिया से भी अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स Head To Head

  • कुल मैच - 23
  • चेन्नई सुपर किंग्स - 14
  • राजस्थान रॉयल्स - 9

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 12वां मैच - टीम न्यूज

चेन्नई सुपर किंग्स - टीम में किसी भी खिलाड़ी को लेकर कोई समस्या नहीं है।
राजस्थान रॉयल्स - बेन स्टोक्स चोटिल होकर अपने देश वापस जा चुके है और टीम ने अभी तक उनका कोई रिप्लेसमेंट नहीं लिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 12वां मैच - पिच रिपोर्ट

मुंबई की इस पिच पर शुरूआत में तेज गेंदबाजों को बहुत मदद कर रही है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है तो बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को यहां हमेशा फायदा हुआ है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स, 12वां मैच - संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स - रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायुडू / रॉबिन उथप्पा, एमएस धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर

राजस्थान रॉयल्स - मनन वोहरा, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान व विकेटकीपर), शिवम दूबे / महिपाल लोमरोर, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, चेतन सकारिया, जयदेव उनादकट, मुस्तफिजुर रहमान

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स Blitzpools फैंटेसी इलेवन

विकेटकीपर - संजू सैमसन (उपकप्तान), जोस बटलर
बल्लेबाज - डी मिलर, सुरेश रैना (कप्तान), रियान पराग
ऑलराउंडर्स - मोईन अली, क्रिस मॉरिस, रविंद्र जडेजा
गेंदबाज - दीपक चाहर, जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर

Create Your Blitzpools Fantasy XI Now

 


Cricket Scorecard

Advertisement