jay shah xi beat sourav ganguly xi by 28 runs in friendly match (Google search)
अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में सौरव गांगुली XI और जय शाह इलेवन के बीच हुए मैच में गांगुली की टीम को 38 रनों से हार मिली। हालांकि इस मैच में सौरव गांगुली ने एक बेहतरीन अर्धशतक बनाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
यह मैच 12 ओवरों का खेला गया जिसमें जय शाह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 128 रन बनाए। उनकी टीम की तरफ से खुद कप्तान जय ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली।
129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौरव गांगुली की टीम लक्ष्य 28 रन दूर रह गई। हालांकि कप्तान गांगुली ने 32 गेंदों में 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली।