Advertisement

न्यूजीलैंड के मिली टेस्ट मैच में हार के बाद जो रूट ने कहा, इस कारण मिली हार !

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड), 25 नवंबर)| न्यूजीलैंड से पहले टेस्ट मैच में मात खाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने कहा है कि पहली पारी में मौकों को भुना न पाना टीम की हार का कारण बना है। किवी

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 25, 2019 • 17:49 PM
न्यूजीलैंड के मिली टेस्ट मैच में हार के बाद जो रूट ने कहा, इस कारण मिली हार ! Images
न्यूजीलैंड के मिली टेस्ट मैच में हार के बाद जो रूट ने कहा, इस कारण मिली हार ! Images ()
Advertisement

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड), 25 नवंबर)| न्यूजीलैंड से पहले टेस्ट मैच में मात खाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने कहा है कि पहली पारी में मौकों को भुना न पाना टीम की हार का कारण बना है। किवी टीम ने एकतरफा प्रदर्शन कर इंग्लैंड को पहले टेस्ट मैच में पारी और 65 रनों से हराया।

पहली पारी में इंग्लैंड का स्कोर एक समय चार विकेट के नुकसान पर 277 रन था। यहां बेन स्टोक्स आउट हुए और फिर इंग्लैंड पहली पारी में 353 पर ऑल आउट हो गई।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने रूट के हवाले से लिखा है, "जिस स्थिति में हम थे वहां तक पहुंचना और फिर उस स्थिति का फायदा न उठा पाना, शायद यही हमारी हार का बड़ा कारण रहा।"

उन्होंने कहा, "अगर ईमानदारी से बात कहूं तो हमने मौका गंवाया है। आप दोनों टीमों को देखिए। उनके दो खिलाड़ियों ने बड़ी पारियां खेलीं। हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जो अच्छा खेले लेकिन वो और अच्छा कर सकते थे और स्कोर को 450 तक पहुंचा सकते थे।" रूट ने हालांकि टीम का बचाव किया है और कहा कि एक हार से घबराने की जरूरत नहीं है।

रूट ने कहा, "हमने हालांकि अच्छा खेला। हमें बस थोड़ा लंबा खेलने की जरूरत थी और 50-70 के स्कोर को शतक और दोहरो शतकों में बदलना था। हमें अपने आप से ईमानदार रहने की जरूरत है, न कि घबराने की। यह विश्व का अंत नहीं है। हमें बस कड़ी मेहनत करनी हैं।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS Joe Root