Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs BAN: रगों में दौड़ता जवान खून, चीते से भी तेज रफ्तार से गेंद पर झपटे शुभमन गिल, देखें वीडियो

नुरुल हसन को कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शुभमन गिल के हाथों कैच आउट कराया। 23 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शॉर्ट लेग पर शानदार रिफ्लेक्स दिखाते हुए कैच पकड़ा था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 15, 2022 • 16:25 PM
Cricket Image for Kuldeep Yadav To Nurul Hasan Caught By Shubman Gill
Cricket Image for Kuldeep Yadav To Nurul Hasan Caught By Shubman Gill (Shubman Gill catch)
Advertisement

Bangladesh vs India: भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के स्पिनर कुलदीप यादव विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूटे। नुरुल हसन को आउट कर कुलदीप यादव ने मैच का अपना दूसरा विकेट लिया। नुरुल हसन को कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथों कैच आउट कराया। हालांकि, ये विकेट जितना कुलदीप यादव का था उतना ही ये विकेट शुभमन गिल का भी था।

शुभमन गिल ने शॉर्ट लेग पर शानदार रिफ्लेक्स दिखाते हुए कैच पकड़ा था। दाहिने ओर तेजी से 1 सेकंड से भी कम टाइम में इस कैच को लेना शुभमन गिल के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था। 23 साल के शुभमन गिल ने इस कैच के माध्यम से ये दिखाया कि टीम में युवा खिलाड़ियों को लेने से क्या फायदा हो सकता है। 

Trending


दरअसल, क्रिकेट में ये कहा जाता है कि जितनी आपकी उम्र कम होती है उतने ही आपके रिफलेक्सेस बेहतर होते हैं। बता दें कि टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। श्रेयस अय्यर के 86 और चेतेश्वर पुजारा ने 90 रनों की दमदार पारी के बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 404 रन बनाए। नंबर 8 पर बैटिंग करने आए आर अश्विन ने 58 रन बनाकर कुलदीप यादव के साथ 8 वें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की थी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: सिराज से लड़े लिटन दास, दोस्त की बेइज्जती ने सोए शेर विराट कोहली को जगाया

इसके अलावा केएल राहुल (22 रन) विराट कोहली (1 रन) शुभमन गिल (20 रन) और ऋषभ पंत ने 46 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए महेदी हसन मिराज और तैजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट झटके। बांग्लादेश की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement