Advertisement

गिरते-गिरते बचा गुजरात का ये गेंदबाज़, रनअप के दौरान हुआ हादसा, साथी खिलाड़ी भी घबरा गए; VIDEO

IPL 2025 के गुजरात बनाम लखनऊ मैच में एक डराने वाला लम्हा देखने को मिला, जब गुजरात टाइटन्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शद खान गेंद डालने से पहले रनअप के दौरान फिसलकर ज़मीन पर गिर पड़े।

Advertisement
गिरते-गिरते बचा लखनऊ का ये गेंदबाज़, रनअप के दौरान हुआ हादसा, साथी खिलाड़ी भी घबरा गए; VIDEO
गिरते-गिरते बचा लखनऊ का ये गेंदबाज़, रनअप के दौरान हुआ हादसा, साथी खिलाड़ी भी घबरा गए; VIDEO (Image Source: X)
Ankit Rana
By Ankit Rana
May 22, 2025 • 09:02 PM
IPL 2025 GT vs LSG, Arshad Khan Slip: IPL 2025 के गुजरात बनाम लखनऊ मैच में एक डराने वाला लम्हा देखने को मिला, जब गुजरात टाइटन्स के तेज़ गेंदबाज़ अर्शद खान गेंद डालने से पहले रनअप के दौरान फिसलकर ज़मीन पर गिर पड़े। हालांकि राहत की बात यह रही कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई।

Ankit Rana
By Ankit Rana
May 22, 2025 • 09:02 PM
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 64वें मुकाबले में उस वक्त सभी की सांसें थम गईं, जब गुजरात टाइटन्स के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शद खान रनअप के दौरान बुरी तरह गिर पड़े। यह हादसा मैच के दूसरे ओवर में हुआ, जब उन्होंने पहली गेंद डालने के लिए दौड़ लगाई।

जैसे ही अर्शद कूदकर लैंड हुए, उनका पैर फिसल गया और वह पूरी तरह ज़मीन पर जा गिरे। यह नज़ारा देखकर बल्लेबाज़ ऐडन मार्करम भी घबरा गए और सिर पकड़ लिया, जबकि मिचेल मार्श तुरंत झुककर अर्शद का हालचाल लेने पहुंचे। लखनऊ के साथी खिलाड़ी और फिज़ियो भी मैदान पर दौड़ते हुए आए।

हालांकि शुरुआत में अर्शद के कंधे में दर्द नज़र आया, लेकिन उन्होंने मैदान पर रुकने का फैसला किया। इसी ओवर में एक बार फिर पांचवीं गेंद डालते समय वह लगभग वैसे ही फिसले, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस बार भी उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। किसी तरह अर्शद ने अपना एक ओवर पूरा किया जिसमें उन्होंने 14 रन दिए और कोई विकेट नहीं लिया। अर्शद ने अपना एक ओवर पूरा किया जिसमें उन्होंने 14 रन दिए । 

VIDEO:

गुजरात की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है और इस मुकाबले को जीतकर टॉप-2 में अपनी जगह पक्की करना चाह रही है। वहीं लखनऊ पहले ही बाहर हो चुका है और सम्मान के साथ लीग से विदाई लेने की कोशिश में है।

टीमें इस मैच के लिए
लखनऊ सुपर जाएंट्स: 
मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, आकाश दीप, आवेश खान, विलियम ओ'रूर्के।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह, एम सिद्धार्थ, रवि बिश्नोई, डेविड मिलर, अर्शीन कुलकर्णी।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, साई किशोर, कगिसो रबाडा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, दसुन शनाका।

Advertisement
Advertisement