Advertisement

NZ vs BAN: न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हुआ स्टार बल्लेबाज

न्यूजीलैंड के स्टार दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो चुके है। टेलर को उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आई है और उनकी जगह ऑलराउंडर मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है। टेलर को

Advertisement
NZ vs BAN Ross Taylor ruled out from the first ODI against Bangladesh due to hamstring injury
NZ vs BAN Ross Taylor ruled out from the first ODI against Bangladesh due to hamstring injury (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Mar 17, 2021 • 09:14 AM

न्यूजीलैंड के स्टार दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर हो चुके है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
March 17, 2021 • 09:14 AM

टेलर को उनके बाएं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आई है और उनकी जगह ऑलराउंडर मार्क चैपमैन को शामिल किया गया है।

Trending

टेलर को यह चोट प्लंकेट शील्ड में सेंट्रल स्टैग्स और वेलिंगटन फायरबर्डस के बीच हुए मैच के दौरान लगी थी। हालांकि टेलर टीम के साथ 17 मार्च को जुड़ेंगे और वो देश के क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल निगरानी की टीम में चोट से जल्द से जल्द बाहर आने की कोशिश करेंगे।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टिड के अनुसार उन्हें उम्मीद है कि टेलर आखिरी दो मैचों के लिए फिट हो जाएंगे औए उनकी वापसी प्लेइंग इलेवन में हो जाएगी।

स्टिड ने कहा, "रॉस के साथ सीरीज से पहले ऐसा होना थोड़ा दुखद है।"

बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला यूनिवर्सिटी ओवल के मैदान पर 20 मार्च को खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 23 मार्च को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा तो वहीं 26 मार्च को इस 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला वेलिंगटन के मैदान पर होगा।

Advertisement

Advertisement