Advertisement

NZ vs PAK 1st T20I, Dream11 Prediction: केन विलियमसन या शाहीन अफरीदी; किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार 12 जनवरी को ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा।

Advertisement
NZ vs PAK 1st T20I, Dream11 Prediction: केन विलियमसन या शाहीन अफरीदी; किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें
NZ vs PAK 1st T20I, Dream11 Prediction: केन विलियमसन या शाहीन अफरीदी; किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें (NZ vs PAK 1st T20I Dream11 Prediction)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 11, 2024 • 04:45 PM

NZ vs PAK 1st T20I, Dream11 Prediction: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला शुक्रवार 12 जनवरी को ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस मुकाबले में आप डेरिल मिचेल पर दांव खेल सकते हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 11, 2024 • 04:45 PM

डेरिल मिचेल अब तक 59 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 1102 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्हें 191 टी20 मुकाबला मैचों का अनुभव है और इस दौरान उन्होंने 4093 रन जोड़े हैं। ये भी जान लीजिए कि बीते समय में मिचेल ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है ऐसे में वो कप्तान के तौर पर एक अच्छी पिक हो सकते हैं। उपकप्तान के तौर पर आप आमेर जमाल या मोहम्मद रिज़वान को चुन सकते हो।

Trending

NZ vs PAK 1st T20I Match Details:

दिन - शुक्रवार, 12 जनवरी 2024
समय - 11:40 AM IST
वेन्यू - ईडन पार्क, ऑकलैंड

NZ vs PAK 1st T20I Pitch Report:

Eden Park Outer Oval, Auckland मैच की शुरूआत में पिच से अच्छी गति और उछाल मिलेगा, लेकिन जैसे ही मैच आगे बढ़ेगा पिच धीमा हो जाएगा। बल्लेबाजों को स्पिनर और तेज गेंदबाजों दोनों के ही खिलाफ दिक्कत हो सकती है।

NZ vs PAK T20I Head-to-Head Records: 

कुल - 34
न्यूजीलैंड - 13
पाकिस्तान - 20
बेनतीजा - 01

Advertisement

Read More

Advertisement