Advertisement
Advertisement
Advertisement

PSL: मोहम्मद रिजवान ने फिर खेली धीमी पारी, 20 साल के लड़के ने झटके 5 विकेट

Multan Sultans vs Quetta Gladiators: क्वेटा ग्लेडियेटर की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.5 ओवर में 110 रनों पर ऑलआउट हो गई। जेसन रॉय ने 18 गेंदों पर 27 रन बनाए।

Advertisement
Cricket Image for Pakistan Super League Multan Sultans Vs Quetta Gladiators Match Report
Cricket Image for Pakistan Super League Multan Sultans Vs Quetta Gladiators Match Report (Multan Sultans vs Quetta Gladiators)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 15, 2023 • 10:20 PM

Multan Sultans vs Quetta Gladiators: पाकिस्तान सुपर लीग में Multan Sultans vs Quetta Gladiators के बीच खेले गए मैच में मोहम्मद रिजावन की टीम मुल्तान सुल्तांस ने 9 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई है। टॉस जीतकर मुल्तान की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। Quetta Gladiators की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 18.5 ओवर में 110 रनों पर ऑलआउट हो गई। जेसन रॉय ने 18 गेंदों पर 27 रन बनाए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 15, 2023 • 10:20 PM

Multan Sultans के लिए 20 साल के खिलाड़ी Ihsanullah ने 4 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट झटका। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। Ihsanullah ने अपने 4 ओवर के कोटा में 1 मेडन ओवर भी फेंका था। Ihsanullah के अलावा Abbas Afridiभी कामयाब गेंदबाज रहे जिन्होंने 2 विकेट लिए।

Trending

रनचेज के दौरान शान मसूद का विकेट जल्दी खोने के बाद मुल्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान और Rilee Rossouw ने मिलकर टीम को महज 13.3 ओवर में जीत दिला दी। Rilee Rossouw ने नाबाद 78 रनों की पारी खेली वहीं रिजवान 28 रन बनाकर नाबाद रहे। रिजवान ने ये रन 34 गेंदों पर 82.35 की बेहद धीमी स्ट्राइक रेट से बनाए।

Multan Sultans प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान (c & wk), शान मसूद, रिले रोसौव, डेविड मिलर, किरोन पोलार्ड, खुशदिल शाह, अकील होसेन, उस्मा मीर, समीन गुल, अब्बास अफरीदी, इहसानुल्लाह।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास,टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया

Quetta Gladiators प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, मार्टिन गप्टिल, उमर अकमल, सरफराज अहमद (c & wk), मोहम्मद हफीज, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, अब्दुल बंगालजई, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, नुवान तुषारा।

Advertisement

Advertisement