Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: पीटर हैंड्सकॉम्ब ने आउट होने के बाद भी मैदान से बाहर जाने से किया इनका,फिर अंपायरों ने किया ऐसा

विक्टोरिया औऱ साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच के शेफील्ड शील्ड मुकाबले के पहले दिन के खेल के दौरान एक गजब नजारा देखऩे को मिला। विक्टोरिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) ने तीसरे स्लिप में साउथ ऑस्ट्रेलिया के...

Advertisement
Peter Handscomb refuses to leave after edging to slips umpires send batsmen off Watch Video
Peter Handscomb refuses to leave after edging to slips umpires send batsmen off Watch Video (Image Source: Google)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 28, 2023 • 01:47 PM

विक्टोरिया औऱ साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच के शेफील्ड शील्ड मुकाबले के पहले दिन के खेल के दौरान एक गजब नजारा देखऩे को मिला। विक्टोरिया के बल्लेबाज पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) ने तीसरे स्लिप में साउथ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जैक लेहमन के हाथो कैच आउट होने के बाद मैदान से बाहर जाने से इनकार कर दिया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 28, 2023 • 01:47 PM

विक्टोरिया की पारी के 13वें ओवर के दौरान तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने बेहतरीन आउटस्विंग गेंद डाली जो हैड्सकॉम्ब के बल्ले का किनारा लेते हुए सीधा स्लिप में लेहमन की तरह गई और उन्होंने नीचे की तरफ झुककर शानदार कैच लपका। 

Trending

नग्न आंखों से कैच साफ दिख रहा था, लेकिन हैंड्सकॉम्ब कह रहे थे कि गेंद लेहमन के हाथों तक पहुंचने से जमीन से टकराई है और वह मैदान से बाहर नहीं गए। यह सब देखकर साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी देखकर दंग दिखाई दिए।  

लेहमन ने इसके बाद मैदान पर मौजूद अंपायरों से बातचीत की। इसके बाद अंपायरों ने हैंड्सकॉम्ब से चर्चा की और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। इस वाकये के दौरान एक कमेंटेटर ने कहा कि उसने इससे पहले अपने जीवन में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा।

Also Read: Live Score

मुकाबले की बात की जाए तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद विक्टोरिया की शुरूआत खराब रही और 67 रन के कुल स्कोर पर आधी टीम होकर पवेलियन लौट गए। जिसमें हैंड्सकॉम्ब 7 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सैम हार्पर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला और खबर लिखे जाने तक छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर ली है।

Advertisement

Advertisement