Advertisement

'एक्सट्रा इनिंग टी20' की मेजबानी करेंगी रोशेल, पल्लवी

मुंबई, 6 अप्रैल (Cricketnmore) : मॉडल रोशेल राव और अभिनेत्री पल्लवी शारदा को 'एक्सट्रा इनिंग टी20' की मेजबानी करने के लिए उतारा गया है।  इस शो का प्रसारण 9 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2016 की शुरुआत के साथ सोनी मैक्स पर

Advertisement
एक्सट्रा इनिंग टी20
एक्सट्रा इनिंग टी20 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 06, 2016 • 02:37 PM

मुंबई, 6 अप्रैल (Cricketnmore): मॉडल रोशेल राव और अभिनेत्री पल्लवी शारदा को 'एक्सट्रा इनिंग टी20' की मेजबानी करने के लिए उतारा गया है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 06, 2016 • 02:37 PM

इस शो का प्रसारण 9 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2016 की शुरुआत के साथ सोनी मैक्स पर होगा।

Trending

इससे उत्साहित पल्लवी ने कहा, "मुझे क्रिकेट काफी पसंद है और मैं ऑस्ट्रेलिया में पली बढ़ी हूं और इस शो का हिस्सा बनकर भारतीय संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा। मैं 'एक्सट्रा इनिंग' का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं। यह अच्छा शो है, जो मनोरंजक होने के साथ-साथ ज्ञानवर्धक है।"

रोशेल ने इससे पहले 2013 में शो की मेजबानी की थी, उन्होंने साझा किया कि क्रिकेट के लिए हमेशा से उनके दिल में खास जगह रही है और उन्हें अपना पहला शो काफी पसंद है।

उन्होंने कहा, "इस साल 'एक्सट्रा इनिंग' में फिर वापसी से अच्छा महसूस हो रहा है। इसके साथ यह टेलीविजन का सबसे बड़ा लाइव शो है और मुझे खेल सर्वाधिक पसंद है, मैं मनोरंजक के रूप में परिपक्व हूं और मैं इस बार नए आयाम लाने के लिए उत्साहित हूं।"

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement