Advertisement

VIDEO: सद्गुरु ने बताया टीम इंडिया को जीत का मंत्र, बोले-'कप जीतने की कोशिश मत करना'

इस समय हर भारतवासी सिर्फ यही दुआ कर रहा है कि भारत वर्ल्ड कप जीत जाए और इसी बीच सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने भी टीम इंडिया को जीत का मंत्र दिया है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav November 19, 2023 • 11:58 AM
VIDEO: सद्गुरु ने बताया टीम इंडिया को जीत का मंत्र, बोले-'कप जीतने की कोशिश मत करना'
VIDEO: सद्गुरु ने बताया टीम इंडिया को जीत का मंत्र, बोले-'कप जीतने की कोशिश मत करना' (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का मंच पूरी तरह सज चुका है। 19 नवंबर यानि आज के दिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस यही उम्मीद लेकर आए हैं कि उन्हें टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतती हुई दिखे। भारत के वर्ल्ड कप जीतने को लेकर पूरा देश दुआएं मांग रहा है और कई लोग इस महामुकाबले को लेकर भविष्यवाणियां भी कर रहे हैं। इसी बीच सद्गुरु ने भी टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का मंत्र दिया है।

सद्गुरु के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किए गए एक वीडियो में, एक व्यक्ति ने सद्गुरु से भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने के लिए सुझाव मांगा। अपनी अनोखी शैली में जवाब देते हुए, सद्गुरु ने कहा, "कप जीतने की कोशिश मत करो, बस गेंद को मारो! यदि आप कप के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले 1 अरब लोगों के बारे में सोचते हैं, तो आप गेंद से चूक जाएंगे या यदि आप उन सभी चीजों के बारे में सोचते हैं जो वर्ल्ड कप जीतने के बाद होंगी, तो गेंद आपके विकेटों को गिरा देगी।"

Trending


आगे बोलते हुए सद्गुरु ने कहा, "तो, इस वर्ल्ड कप को कैसे जीता जाए? इसके बारे में मत सोचो। गेंद को कैसे मारा जाए? विपक्षी टीम के विकेट कैसे गिराए जाएं। तुम्हें बस यही सोचना है। वर्ल्ड कप के बारे में मत सोचो। फिर आप वर्ल्ड कप से बाहर हो जायेंगे। टीम भारत के लिए क्या शानदार प्रदर्शन है! हमारी क्रिकेट टीम खेल को पूरी तरह से नए स्तर पर ले गई है। 10 में से 10 जीत। ये अनुकरणीय कप्तानी और व्यक्तिगत खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के साथ आया है। इस अजेय टीम को फाइनल के बारे में कोई चिंता नहीं होनी चाहिए।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sadhguru (@sadhguru)

Also Read: Live Score

टीम के साथ अपना सुझाव साझा करते हुए, सद्गुरु ने कहा, "महत्वपूर्ण बात ये है कि हम कभी भी प्रतिद्वंद्वी को हल्के में नहीं लेते हैं, ना ही हम इसकी परवाह करते हैं कि वो कौन हैं। हमारी चिंता ये है कि खेल को पूरी तरह से कैसे खेला जाए और मुझे विश्वास है कि हमारे लड़के ऐसा ही करेंगे, जिससे पूरे देश को गौरव और खुशी मिलेगी।''


Cricket Scorecard

Advertisement