3 मैच में ठोके 551 रन, 24 साल के सरफराज खान ने ठोका टीम इंडिया का दरवाजा
Sarfaraz Khan: मुंबई ने इलीट ग्रुप डी के मुकाबले में उड़ीसा को एक पारी औऱ 108 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी 2021-22 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 2017-18 के बाद मुंबई की टीम पहली बार नॉकआउट राउंड में
Sarfaraz Khan: मुंबई ने इलीट ग्रुप डी के मुकाबले में उड़ीसा को एक पारी औऱ 108 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी 2021-22 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 2017-18 के बाद मुंबई की टीम पहली बार नॉकआउट राउंड में जगह बनाई है। इस शानदार जीत में अहम रोल निभाया सरफराज खान ने, जिन्होंने 181 गेंदों में 165 रनों की धमाकेदार पारी खेली। बता दें कि इस सीजन सरफराज के बल्ले से अब तक जमकर रन निकले हैं।
4 पारियों में 551 रन
Trending
सरफराज ने रणजी ट्रॉफी 2021-22 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन मैच की चार पारियों में 137.75 की स्ट्राइक रेट से 551 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक, एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सरफराज दूसरे नंबर पर हैं। उनसे आगे बिहार के साकिबुल गनी है। गनी ने तीन मैच की पांच पारियों में 601 रन बनाए हैं।
लगातार किया है शानदार प्रदर्शन
सरफराज ने रणजी ट्रॉफी में खेली गई पिछली 12 पारियों में 163.44 की औसत से 1471 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक तिहरा शतक, दो दोहरे शतक, दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। बता दें कि सरफराज पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने पहले 6 शतक में 150 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। सरफराज लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे हैं।
Alexa, please play
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 5, 2022
triple century, double tons, daddy s and more 50+ scores in just the last #RanjiTrophy innings for Sarfaraz Khan #YehHaiNayiDilli pic.twitter.com/Hvf6kqVN1D
दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलेंगे
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
सरफराज आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन में सिर्फ 20 लाख रुपये में खरीदा। वह पहले पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा रह चुके हैं।