Advertisement

VIDEO: बैजबॉल की आंधी में बहे बेन स्टोक्स, चुकानी पड़ी बड़ी कीमत

NZ vs ENG: स्कॉट कुग्गेलैन (Scott Kuggeleijn) ने रेड-बॉल क्रिकेट में अपने पहले विकेट के रूप में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट किया।

Advertisement
Cricket Image for Scott Kuggeleijn Dismissed Ben Stokes Claims His Maiden Test Wicket
Cricket Image for Scott Kuggeleijn Dismissed Ben Stokes Claims His Maiden Test Wicket (ben stokes (Image Source: Twitter))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 16, 2023 • 04:10 PM

New Zealand vs England: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में कीवी टीम ने 31 साल के स्कॉट कुग्गेलैन (Scott Kuggeleijn) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। स्कॉट कुग्गेलैन का टेस्ट डेब्यू मंहगा साबित हुआ लेकिन, मैच में उन्होंने दो विकेट अपने नाम किए। रेड-बॉल क्रिकेट में अपने पहला विकेट उन्होंने शानदार गेंद पर बल्लेबाज को गच्चा देकर लिया। स्कॉट कुग्गेलैन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट किया था जो 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 16, 2023 • 04:10 PM

स्कॉट कुग्गेलैन की शॉट गेंद पर बेन स्टोक्स ने एग्रेसिव शॉट खेलने की कोशिश की थी। बेन स्टोक्स ने फ्रंट लेग को क्लियर किया और मिड-विकेट की दिशा में शॉट खेलने की कोशिश की। हालांकि, वो ऐसा करने में कामयाब ना हो सके और फील्डर टॉम लॉथम ने उनका आसानी से कैच लपक लिया।

Trending

कीवी खिलाड़ी खुश थे और बाद में उन्होंने स्कॉट कुग्गेलैन के साथ मिलकर उनके पहले विकेट का जश्न मनाया। इस दौरान बेन स्टोक्स का रिएक्शन देखने लायक था। बेन स्टोक्स ने निराशा से आसमान की तरफ देखा मानो वो कहना चाह रहे हों कि वो इस गेंद को आसानी से सीमा रेखा के पार पहुंचा सकते हैं। बहरहाल, बेन स्टोक्स को निराश मन से पवेलियन जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: NZ vs ENG: अपार्टमेंट में लड़की के साथ किया था कुकर्म! अब खेल रहा है टेस्ट मैच, कटा बवाल

बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और जैक क्रॉली के रूप में जल्दी ही उन्होंने अपना पहला विकेट खो दिया। लेकिन, इसके बाद बेन डकेट ने 84 रन की शानदार पारी खेली। बेन डकेट के अलावा हैरी ब्रूक ने 89 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए नील वैगनर ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं। जेम्स एंडरसन ने 2 और ओली रॉबिन्सन के खाते में 1 आया।

Advertisement

Advertisement