Advertisement
Advertisement
Advertisement

2020 की रनर-अप मान्या सिंह के मुरीद हुए शिखर धवन, तारीफ में कही ये बात

19 साल की मान्या सिंह साल 2020 में मिस इंडिया की रनर-अप रही थी। उनकी इस प्रेरणादायक सफर को देखकर इंटरनेट की दुनिया में खलबली मच गई और वो कई दिनों की सुर्खियों में रही। मान्या उत्तरप्रदेश से आती है

Advertisement
Shikhar Dhawan lauds Miss India 2020 runner up Manya Singh’s inspirational saga
Shikhar Dhawan lauds Miss India 2020 runner up Manya Singh’s inspirational saga (Image Source - Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Feb 15, 2021 • 04:59 PM

19 साल की मान्या सिंह साल 2020 में मिस इंडिया की रनर-अप रही थी। उनकी इस प्रेरणादायक सफर को देखकर इंटरनेट की दुनिया में खलबली मच गई और वो कई दिनों की सुर्खियों में रही।

Shubham Shah
By Shubham Shah
February 15, 2021 • 04:59 PM

मान्या उत्तरप्रदेश से आती है और उनके पिता एक ऑटो-रिक्शा ड्राइवर है। उनके पालन पोषण से लेकर उनकी पढ़ाई तक में उनके घरवालों ने बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने यूपी के एक छोटे से गांव से एक बड़े सपने को साकार करनी की कहानी को सच कर दिखाया है और ऐसे में उनके इस सफर से कई लोग प्रभावित हुए है। इस लिस्ट में भारत के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का नाम भी शामिल है।

Trending

धवन ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए मान्या सिंह को ढ़ेरों बधाइयां व उनकी तारीफ की। धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा,"मान्या सिंह... क्या गजब की प्रेरणादायक कहानी है। आप एक प्रमाण है कि सपने सच होते है। अपने लक्ष्य पर विश्वास रखो और आप हर बाधाओं का पार करके उन्हें पा लोगे।"

बता दें कि धवन आईपीएल के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में टीम के हिस्से थे और अब वह इंग्लैंड के खिलाफ होनी वाली टी-20 और वनडे सीरीज में एक बार फिर अपने बल्ले का जादू दिखाते हुए नजर आएंगे।   

Advertisement

Advertisement