Advertisement
Advertisement
Advertisement

फ्लाइट में रैना को अर्जुन तेंदुलकर समझ बैठी थी एयर होस्टेस, बाद में शर्मिंदा होकर मांगी थी माफी

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) अपनी किताब 'Believe: What Life and Cricket Taught Me' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस किताब में रैना ने कई मजे़दार किस्सों का भी...

Advertisement
Cricket Image for फ्लाइट में रैना को अर्जुन तेंदुलकर समझ बैठी थी एयर होस्टेस, बाद में शर्मिंदा होकर
Cricket Image for फ्लाइट में रैना को अर्जुन तेंदुलकर समझ बैठी थी एयर होस्टेस, बाद में शर्मिंदा होकर (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 08, 2021 • 06:31 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) अपनी किताब 'Believe: What Life and Cricket Taught Me' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस किताब में रैना ने कई मजे़दार किस्सों का भी खुलासा किया है और उन्हीं में से एक किस्सा हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 08, 2021 • 06:31 PM

रैना ने अपनी किताब में ये खुलासा किया है कि जब वो टीम में नए नए आए थे और एक बार सचिन तेंदुलकर के साथ फ्लाइट में सफर कर रहे थे तो एयर होस्टेस ने उन्हें अर्जुन तेंदुलकर समझ लिया था। इस घटना के बाद एयर होस्टेस ने रैना से माफी भी मांगी थी।

Trending

रैना ने अपनी किताब में लिखा है, 'एक एयर होस्टेस तेंदुलकर के पास ऑटोग्राफ के लिए आई थी। इस दौरान वो मेरी ओर मुड़ी और मुझे सचिन का बेटा अर्जुन तेंदुलकर समझ बैठी और बोली, "हाए अर्जुन, आप कैसे हैं? आपकी मम्मी कैसी हैं?" एयर होस्टेस के इस सवाल पर इससे पहले कि रैना कुछ बोल पाते, तेंदुलकर ने कुछ मजा करने के लिए बीच में टांग अड़ा दी।

मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि वो दोनों ठीक हैं लेकिन अंजलि (सचिन की पत्नी) हाल ही में अपनी पढ़ाई पर ध्यान न देने के लिए उससे (अर्जुन) नाराज थी। इस घटना के बारे में आगे ज़िक्र करते हुए रैना ने कहा कि बाद में एयर होस्टेस को अपनी गलती का एहसास हुआ। उसने देखा कि कोई रैना के साथ एक तस्वीर क्लिक कर रहा है जिससे उसे एहसास हुआ कि वह अर्जुन नहीं बल्कि खुद एक भारतीय क्रिकेटर था।

इस घटना के बाद में एयर होस्टेस चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज़ के पास गई और माफी मांगी। हालांकि रैना ने कहा कि कोई बात नहीं, जाहिर तौर पर एयर होस्टेस अपनी इस गलती पर शर्मिंदा थीं।

Advertisement

Advertisement