THU vs REN Dream11 Prediction: डेविड वॉर्नर या विल सदरलैंड, किसे बनाएं कप्तान; यहां देखें Fantasy Te (THU vs REN Dream11 Prediction)
Sydney Thunder vs Melbourne Renegades Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024-25 का 16वां मुकाबला सिडनी थंडर और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच सोमवार, 30 दिसंबर को सिडनी शोग्राउंड में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 01:45 PM बजे से शुरू होगा।
गौरतलब है कि अब तक इन दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। BBL के मौजूदा सीजन में थंडर और रेनेगेड्स की टीमों ने अपने शुरुआती तीन मैचों में से दो-दो मैच जीते हैं। इसी के साथ पॉइंट्स टेबल पर रेनेगेड्स की टीम दूसरे और थंडर की टीम चौथे पायदान पर है।
THU vs REN, BBL 2024-25: मैच से जुड़ी जानकारी