IND vs WI: विराट कोहली ने पचासा जड़कर तोड़ा महान जैक कैलिस का रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी शानदार पारी से कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए। पहले दिन का खेल
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी शानदार पारी से कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कोहली ने 161 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए।
शाहीद अफरीदी को छोड़ा पीछे
Trending
कोहली सबसे कम उम्र में 500 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 34 साल 257 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में उन्होंने शाहिद अफरीदी (35 साल 6 दिन) को पीछे छोड़ा है।
ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
कोहली 500वें इंटरनेशनल मैच में 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, राहुल द्रविड़, महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, शाहिद अफरीदी और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गज भी यह कारनामा नहीं कर पाए थे।
Virat Kohli becomes the first player with a 50+ score in 500th international match.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) July 20, 2023
जैक कैलिस का रिकॉर्ड तोड़ा
कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जैक कैलिस को पछाड़कर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। कोहली के 500 इंटरनेशनल मैच की 559 पारियों में 25548 रन हो गए हैं, वहीं कैलिस के नाम 519 मैच की 617 पारियों में 25534 रन दर्ज हैं। इसके अलावा टेस्ट रन के मामले में कोहली ने वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया है।
Virat Kohli Made His 500th Match Even More Special.#Cricket #IndianCricket #TeamIndia #WIvIND #ViratKohli pic.twitter.com/7PIZn1nnDP
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) July 21, 2023
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
गौरतलब है कि भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 288 रन बना लिए हैं। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन और यशस्वी जायसवाल ने 57 रन की पारी खेली। कोहली के साथ रविंद्र जडेजा 36 रन बनाकर नाबाद रहे।