Virat Kohli becomes the first player with a 50+ score in 500th international match (Image Source: Google)
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी शानदार पारी से कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कोहली ने 161 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 87 रन बनाए।
शाहीद अफरीदी को छोड़ा पीछे
कोहली सबसे कम उम्र में 500 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 34 साल 257 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है। इस लिस्ट में उन्होंने शाहिद अफरीदी (35 साल 6 दिन) को पीछे छोड़ा है।