Advertisement

फिटनेस फ्रीक विराट की डाइट का हुआ कबाड़ा, बोले -'सैंडविच, पिज्जा, आलू चाट, बर्फी... खाने दे ना मेरे को’

विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सैंडविच, पिज्जा, आलू चाट जैसे जंक फूड ऑर्डर करते नज़र आए हैं।

Advertisement
फिटनेस फ्रीक विराट की डाइट का हुआ कबाड़ा, बोले -'सैंडविच, पिज्जा, आलू चाट, बर्फी... खाने दे ना मेरे
फिटनेस फ्रीक विराट की डाइट का हुआ कबाड़ा, बोले -'सैंडविच, पिज्जा, आलू चाट, बर्फी... खाने दे ना मेरे (Virat Kohli)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Apr 13, 2024 • 03:28 PM

इंडियन टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली  (Virat Kohli) अपनी फिटनेस का खूब ध्यान रखते हैं। विराट ने मांसाहार और जंक फूड से लंबी दूरी बना रखी है, लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कि विराट फैंस को हैरान करके रख देगा।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
April 13, 2024 • 03:28 PM

दरअसल, वायरल वीडियो में विराट कोहली जमकर जंक फूड ऑर्डर करते नज़र आए हैं। इस वीडियो में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज को एक साथ देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है कि डु प्लेसिस और सिराज आराम कर रहे हैं, वहीं इस दौरान विराट कोहली कॉल पर सैंडविच, पिज्जा, आलू चाट, और बर्फी तैयार रखने का ऑर्डर देते हैं।

Trending

विराट के मुंह से जंग फूड का नाम सुनकर फाफ डु प्लेसिस और मोहम्मद सिराज के भी होश उड़ जाते हैं। फाफ विराट को बोलते हैं कि 'क्या तुम सीरियस हो?' वहीं मोहम्मद सिराज विराट कोहली से सवाल करते हुए पूछते हैं कि उनकी डाइट का क्या होगा?

यहां विराट सिराज को बोलते हैं, 'अबे काहे की डाइट, खाने दे ना मेरे को।' आपको बता दें कि विराट कोहली का ये वीडियो जियो सिनेमा के ऐड शूट का माना जा रहा है। यानी विराट कोहली ने सैंडविच, पिज्जा, या आलू चाट सिर्फ ऐड शूट के लिए ऑर्डर किया। वो आज भी अपनी हेल्थ और फिटनेस को लेकर काफी सचेत हैं।

Also Read: Live Score

ये भी जान लीजिए कि आईपीएल 2024 में भी विराट कोहली का बल्ला जमकर हल्ला कर रहा है। विराट टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। वो 6 इनिंग में आरसीबी के लिए लगभग 80 की औसत से 319 रन ठोक चुके हैं। आगामी समय में टी20 वर्ल्ड कप भी होने वाला है, ऐसे में विराट फैंस यही चाहेंगे कि उनकी फॉर्म लंबे समय तक बरकरार रहे।

Advertisement

Advertisement