Advertisement

Umpire से मिली Aiden Markram को सज़ा, फेंकी थी IPL इतिहास की सबसे खराब बॉल; देखें VIDEO

एडेन मार्कराम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक बेहद खराब नो बॉल फेंकी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Umpire से मिली Aiden Markram को सज़ा, फेंकी थी IPL इतिहास की सबसे खराब बॉल; देखें VIDEO
Umpire से मिली Aiden Markram को सज़ा, फेंकी थी IPL इतिहास की सबसे खराब बॉल; देखें VIDEO (Aiden Markram No Nall)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 25, 2024 • 02:10 PM

IPL 2024 के दूसरे क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के स्पिन गेंदबाज़ों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। शाहबाद अहमद ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ 3 विकेट चटकाए, वहीं अभिषेक शर्मा ने भी 2 विकेट अपने नाम किये। इसी बीच कैप्टन पैट कमिंस ने एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को अपनी तीसरे स्पिनर के तौर पर अजमाया। लेकिन, यहां मार्कराम ने ऐसी गलती की कि अंपायर से उन्हें सज़ा मिल गई।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 25, 2024 • 02:10 PM

फेंकी आईपीएल इतिहास की सबसे खराब बॉल

Trending

ये घटना सनराइजर्स की इनिंग के 13वें ओवर में घटी। स्पिनर अच्छा कर रहे थे ऐसे में पैट कमिंस ने एडेन मार्कराम को भी गेंद सौंप दी। यहां ओवर का पहला बॉल मार्कराम ने एक डॉट डिलीवर किया, लेकिन इसके बाद जैसे वो अपनी लाइन लेंथ ही भूल गए।

दरअसल, उन्होंने ओवर का दूसरा बॉल एक नो बॉल फेंका। हालांकि ये कोई आम नो बॉल नहीं था। मार्कराम ने गेंद को डिलीवर करते हुए शॉर्ट फाइन लेग की तरफ गेंद पहुंचा दिया था। ये बॉल उनके हाथ से फिसल गई थी। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का ये नो बॉल देखकर मैच में कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन भी दंग रह गए। पीटरसन ने तो इसे आज तक की सबसे खराब बॉल का खिताब भी दे दिया। यही वजह है ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां क्लिक करके HD में देखें VIDEO: एडेन मार्कराम नो बॉल

Also Read: Live Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर क्वालीफायर 2 में पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 175 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। अब राजस्थान रॉयल्स के सामने 176 रनों का लक्ष्य था जिसके जवाब में आरआर के लिए ध्रुव जुरेल (56) और यशस्वी जायसवाल (42) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी और ये मैच 36 रनों से हार गई।

Advertisement

Advertisement