Advertisement
Advertisement
Advertisement

'आंटी जी जो इसे देते हो वो मुझे भी दो', अभिषेक शर्मा की माता से ये गुजारिश करने लगे अर्शदीप सिंह; देखें VIDEO

अर्शदीप सिंह ने अपने जिगरी दोस्त अभिषेक शर्मा की माता से मुलाकात करके उनसे एक खास गुजारिश की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
'आंटी जी जो इसे देते हो वो मुझे भी दो', अभिषेक शर्मा की माता से ये गुजारिश करने लगे अर्शदीप सिंह; दे
'आंटी जी जो इसे देते हो वो मुझे भी दो', अभिषेक शर्मा की माता से ये गुजारिश करने लगे अर्शदीप सिंह; दे (Arshdeep Singh Met Abhishek Sharma Mother)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 21, 2024 • 11:25 AM

इंडियन टीम (Indian Team) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के यंग गन गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने IPL 2024 में पंजाब किंग्स के आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट चटकाए। हालांकि इसके बावजूद उनकी टीम ये मैच जीत नहीं पाई और अभिषेक शर्मा की 28 बॉल पर 66 की तूफानी इनिंग के दम पर SRH ने मैच 4 विकेट से जीत लिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
May 21, 2024 • 11:25 AM

इस मुकाबले के बाद अर्शदीप सिंह ने अपने करीबी दोस्त अभिषेक शर्मा के परिवार से मुलाकात की। दरअसल, ये मैच देखने के लिए अभिषेक शर्मा की मम्मी मंजू और बहन कोमल स्टेडियम में आए थे। वो स्टैंड में बैठे थे और जैसे ही ये मैच खत्म हुआ अभिषेक अपने दोस्त को अपने परिवार से मिलाने के लिए ले गए।

Trending

यहां अर्शदीप सिंह ने अभिषेक की मम्मी को दूर से देखकर अपने हाथ जोड़े और फिर पास जाकर उनसे एक गुजारिश कर दी। अर्शदीप ने कहा, 'आंटी जी जो आशीर्वाद आप इसे देते हो वो मुझे भी दे दो। मुझे वैसा ही चाहिए।' यहां अर्शदीप ने अपने दोस्ती की मम्मी के पैर भी छुए और ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। यही वजह है अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें: जिगरी को गले लगाया और मां के छुए पैर! शुभमन गिल ने फिर जीत लिया दिल

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह के लिए आईपीएल 2024 काफी बेहतर रहा है। उन्होंने सीजन में पंजाब किंग्स के लिए 14 मैचों में 19 विकेट झटके हैं। ये भी जान लीजिए कि अर्शदीप सिंह इंडियन टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का भी हिस्सा हैं। ऐसे में सिर्फ अभिषेक की माता ही नहीं, बल्कि देशभर की सभी माता का आशीर्वाद अर्शदीप सिंह के साथ होने वाला है। सभी भारतीय ये उम्मीद करेंगे कि अर्शदीप आईसीसी के टूर्नामेंट में गज़ब प्रदर्शन करें और इंडियन टीम को चैंपियन का टाइटल जितवाने में अहम भूमिका निभाए।

Advertisement

Advertisement