Advertisement

फौजी के लड़के ने दिलाई Sachin Tendulkar की याद, Dhruv Jurel ने मारा ऐसा 'स्ट्रेट ड्राइव' शॉट; देखें VIDEO

ध्रुव जुरेल ने ईरानी कप के मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए शानदार 93 रनों की पारी खेली। इसी बीच उन्होंने एक खूबसूरत स्ट्रेट ड्राइव शॉट भी खेला।

Advertisement
फौजी के लड़के ने दिलाई Sachin Tendulkar की याद, Dhruv Jurel ने मारा ऐसा 'स्ट्रेट ड्राइव' शॉट; देखें
फौजी के लड़के ने दिलाई Sachin Tendulkar की याद, Dhruv Jurel ने मारा ऐसा 'स्ट्रेट ड्राइव' शॉट; देखें (Dhruv Jurel Straight Drive Shot)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 04, 2024 • 12:46 PM

Dhruv Jurel Straight Drive Shot Video: ईरानी कप 2024 (Irani Cup 2024) का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां यंग विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए शानदार 93 रनों की पारी खेली। इसी बीच जुरेल के बैट से एक ऐसा कमाल का स्ट्रेट ड्राइव शॉट निकला जिसे देखकर क्रिकेट फैंस को महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की याद आ जाएगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 04, 2024 • 12:46 PM

जी हां, फौजी के लड़के ध्रुव जुरेल ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की तरफ उनके ट्रेड मार्क शॉट 'स्ट्रेट ड्राइव' को खेला है। ये घटना रेस्ट ऑफ इंडिया की इनिंग के 89वें ओवर में घटी। ध्रुव मैदान पर पूरी तरह सेट हो चुके थे और उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी भी पूरी कर ली थी। इसी बीच मोहित अवस्थी के ओवर की तीसरी बॉल पर उन्हें बेहद ही प्यारा शॉट मारा।

Trending

गेंदबाज़ ने ये बॉल काफी आगे डाला था जिस पर ध्रुव ने अपने बैट का चेहरा दिखाकर सिर्फ और सिर्फ बॉल को टाइम किया। बस इतना ही था और फिर ये गेंद बल्ले के मिडिल से लगकर सीधी रेखा में बाउंड्री की तरफ चली गई। गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर भी अपने दिनों में ऐसे ही स्ट्रेट ड्राइव के मास्टर माने जाते थे। फैंस उनके इस शॉट के दीवाने थे और अब वो ध्रुव जुरेल के स्ट्रेट ड्राइव के भी दीवाने बन गए हैं।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ये भी जान लीजिए कि ध्रुव ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का प्रमाण दिया है। उन्होंने मुंबई के गेंदबाज़ों के सामने 121 बॉल पर 13 चौके और एक छक्का ठोकते हुए 93 रनों की पारी खेली। वो 7 रनों से अपने शतक से चूक गए, लेकिन जब तक वो मैदान पर थे तब तक काफी अच्छे कंट्रोट में दिखे। गौरतलब है कि ध्रुव पर टीम इंडिया की मैनेजमेंट ने भी काफी भरोसा जताया है। ऐसे में ये तो साफ है कि अगर वो लगातार मेहनत करके रन बनाते हैं तो इंटरनेशनल लेवल पर भी उन्हें खेलने का मौका जरूर मिलेगा।

Advertisement

Advertisement