Advertisement
Advertisement
Advertisement

Litton Das को आया भयंकर गुस्सा, Out होने के बाद बैट पटकते कैमरे में हुए कैद; देखें VIDEO

लिटन दास खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और जब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में वह आउट हुए तब वह भयंकर गुस्से में दिखे।

Advertisement
Litton Das को आया भयंकर गुस्सा, Out होने के बाद बैट पटकते कैमरे में हुए कैद; देखें VIDEO
Litton Das को आया भयंकर गुस्सा, Out होने के बाद बैट पटकते कैमरे में हुए कैद; देखें VIDEO (Litton Das)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Sep 24, 2023 • 11:26 AM

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बीते शनिवार (23 सितंबर) को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में मेजबान टीम बांग्लादेश को 86 रनों से हार का सामना करना पड़ा जिस वजह से कप्तान लिटन दास काफी निराश नजर आए। इसी बीच अपना विकेट खोने के बाद भी लिटन दास को भयंकर गुस्सा आया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
September 24, 2023 • 11:26 AM

दरअसल, इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम को 255 रनों का लक्ष्य मिला था जिसके बाद अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाने की पूरी जिम्मेदारी लिटन दास और तमीम इकबाल के हाथों में थी। तमीम तो मैदान पर टिक गए और उन्होंने आउट होने से पहले 44 रन भी जोड़े, लेकिन दूसरी तरफ से कप्तान लिटन दास ऐसा करने में पूरी तरह नाकाम रहे।

Trending

जी हां, लिटन दास एक बार फिर अच्छे रन नहीं बना सके और 16 गेंदों का सामना करके महज 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। लिटन का विकेट काइल जेमीसन ने हासिल किया जिसके कारण लिटन दास काफी गुस्सा हो गए। आउट होने के बाद जब बांग्लादेशी कप्तान वापस पवेलियन की तरफ लौट रहा था तब उन्होंने जोर से अपना बल्ला जमीन पर दे मारा। वह इसके बाद भी नहीं रुके और उन्होंने एक बार फिर जमीन पर अपना बल्ला ठोक दिया। इसके बाद वह अपना बैट फेंककर पवेलियन चले गए।

Also Read: Live Score

लिटन दास के रिएक्शन से साफ झलक रहा था कि वह अपनी खराब फॉर्म के कारण काफी परेशान हैं। ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यह बांग्लादेशी कप्तान सीरीज के आखिरी मुकाबले में रन बना पाता है या नहीं। लिटन दास के ऊपर काफी दबाव रहने वाला है, क्योंकि आगामी समय में बांग्लादेश को वर्ल्ड कप भी खेलना है जो कि 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला है।

Advertisement

Advertisement