Advertisement

Glenn Maxwell नहीं, ये है Mad Maxwell... पकड़ लिया है BBL इतिहास का सबसे भयंकर कैच; देखें VIDEO

Glenn Maxwell Catch: ग्लेन मैक्सवेल ने बिग बैश लीग के इतिहास का सबसे करिश्माई कैच पकड़ लिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Advertisement
Glenn Maxwell नहीं ये है Mad Maxwell... पकड़ लिया है BBL इतिहास का सबसे भयंकर कैच; देखें VIDEO
Glenn Maxwell नहीं ये है Mad Maxwell... पकड़ लिया है BBL इतिहास का सबसे भयंकर कैच; देखें VIDEO (Glenn Maxwell Catch)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jan 01, 2025 • 04:17 PM

Glenn Maxwell Catch: ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सेवल (Glenn Maxwell) अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। ये हरफनमौला खिलाड़ी जितनी आक्रमक बैटिंग करता है उतनी ही चुस्त फील्डिंग और कातिलाना गेंदबाज़ी भी। मैक्सवेल मौजूदा समय में बिग बैश लीग खेल रहे हैं जहां टूर्नामेंट के 19वें मुकाबले में एक बार फिर उनका जलवा देखने को मिला है। इस बार मैक्सवेल ने एक बवाल कैच पकड़कर सभी के होश उड़ा दिये हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
January 01, 2025 • 04:17 PM

जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, बिग बैश लीग 2024-25 का 19वां मुकाबला ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जा रहा है जहां ग्लेन मैक्सवेल ने ब्रिसबेन हीट की इनिंग के 17वें ओवर में बाउंड्री पर एक बेहद ही बवाल कैच पकड़ा। ये पूरी घटना तब देखने को मिली जब डैन लॉरेंस की बॉल पर बाएं हाथ के बल्लेबाज़ विल प्रेस्टविज ने लॉन्ग ऑफ की तरफ हवाई शॉट लगाया था।

Trending

विल प्रेस्टविज ने बॉल को अपने बैट के मिडिल से कनेक्ट किया था जिसे देखकर एक बार सभी को लगा कि उन्हें पूरे छह रन मिलने वाले हैं, लेकिन तभी करिश्मा हुआ। ग्लेन मैक्सवेल ने अचानक से बाउंड्री पर फील्डिंग करते हुए गेंद को देखकर बेहद ही ऊंची कूद लगा दी। यहां उन्होंने अपने एक हाथ से बॉल को रोका जिसके बाद उन्होंने बॉल को बाउंड्री के अंदर फेंक दिया।

मैक्सवेल यहां पर नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने खुद को संभाला, बाउंड्री के बाहर से अंदर आए और बॉल के जमीन पर गिरने से पहले ही उसे लपक लिया। यही वजह है सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ये कैच देखकर आप भी इसे बीबीएल इतिहास का सबसे करिश्माई कैच कहोगे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

बात करें अगर इस मुकाबले की तो द गाबा के मैदान पर मेलबर्न स्टार्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद  ब्रिसबेन हीट की टीम ने मैक्स ब्रायंट की 48 बॉल पर नाबाद 77 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए। कुल मिलाकर यहां से अब ये मैच जीतने के लिए मेलबर्न स्टार्स की टीम को 20 ओवर में 150 रन बनाने होंगे।

Advertisement

Advertisement