Advertisement

वेस्टइंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने धोनी के बारे में जो कहा,उसे जानकर आपका दिल गदगद हो जाएगा

3 सितंबर। विकेट लेने के बाद ग्रैंड सैल्यूट देकर जश्न मनानें वाले वेस्टइंडीज तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने धोनी को लेकर एक खास और दिल जीतने वाला ट्विट किया है। हुआ ये कि ट्विटर पर एक फैन ने शेल्डन कॉट्रेल से पूछा कि

Advertisement
वेस्टइंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने धोनी के बारे में जो कहा,उसे जानकर आपका दिल गदगद हो जाएगा Images
वेस्टइंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने धोनी के बारे में जो कहा,उसे जानकर आपका दिल गदगद हो जाएगा Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 03, 2019 • 12:41 PM

3 सितंबर। विकेट लेने के बाद ग्रैंड सैल्यूट देकर जश्न मनानें वाले वेस्टइंडीज तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल ने धोनी को लेकर एक खास और दिल जीतने वाला ट्विट किया है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 03, 2019 • 12:41 PM

हुआ ये कि ट्विटर पर एक फैन ने शेल्डन कॉट्रेल से पूछा कि आप धोनी की एक शब्द में कैसे व्याख्या करेंगे। ऐसे में शेल्डन कॉट्रेल ने उस फैन के जबाव में 3 शब्द लिखे।

Trending

शेल्डन कॉट्रेल ने लिखा कि धोनी के लिए मेरे पास कई शब्द हैं उनमें से कुछ पेट्रिओट्स, इंस्पिरेशनल , लैजेंड चैंप हैं। इसके सात - साथ कुछ समय पहले शेल्डन कॉट्रेल ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने धोनी को भारत रत्न दिया जा रहा है। 

गौरतलब है कि शेल्डन कॉट्रेल धोनी के बहुत बड़े फैन है ंऔर धोनी को वो अपना गरू और आदर्श मानते हैं। ऐसे में जब कभी भी धोनी को लेकर बात की जाती है तो वो तुरंत काफी दिलचस्पी से उसका जबाव देते हैं।

Advertisement

Advertisement