Advertisement
Advertisement
Advertisement

छक्का पड़ने के बाद एडेन मार्करम ने लिया बदला, मोईन अली को इस तरह किया आउट, देखें VIDEO

Aiden Markram vs Moeen Ali: आईपीएल का 17वां मैच CSK और SRH के बीच खेला जा रहा है। इस मैच को जीतकर दोनों ही टीम अपना खाता खोलना चाहेंगी।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat April 09, 2022 • 18:04 PM
Cricket Image for छक्का पड़ने के बाद एडेन मार्करम ने लिया बदला, मोईन अली को इस तरह किया आउट, देखें V
Cricket Image for छक्का पड़ने के बाद एडेन मार्करम ने लिया बदला, मोईन अली को इस तरह किया आउट, देखें V (Aiden Markram vs Moeen Ali)
Advertisement

CSK vs SRH: आईपीएल 2022 का 17वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया था, जिसे टीम के गेंदबाज़ों ने सही साबित करते हुए सीएसके को 154 के स्कोर पर ही रोक दिया। चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा रन मोईन अली (Moeen Ali) ने बनाए हालांकि जिस तरह वह आउट हुए अब उसका वीडियो वायरल हो रहा है।

मोईन अली ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज़ों का सामना करते हुए 35 बॉल पर 48 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले। इसी बीच मोईन अली ने एक छक्का एडेन मार्करम को भी लगाया जो कि उन पर ही भारी पड़ गया और इसी ओवर में मार्करम ने इस बल्लेबाज़ से बदला लेते हुए उन्हें आउट कर दिया।

Trending


ये घटना मैच के 15वें ओवर की है। चेन्नई की टीम को तेजी से रन बनाने की जरुरत थी। मोईन अली सेट हो चुके थे और केन विलियमसन ने यह ओवर एडेन मार्करम को दे दिया। एक पार्ट-टाइम गेंदबाज़ को सामने देख कर मोईन अली ने बड़े शॉट्स खेलने का मन बनाया और ओवर की चौथी बॉल पर हवाई फायर करते हुए छक्का बटोरा। लेकिन इसके बाद अगली ही बॉल पर मार्करम ने मोईन अली से बदला लिया और चतुराई से गेंदबाज़ी करते हुए थोड़ी तेज गति से बॉल मोईन के शरीर के पास फेंकी।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बाएं हाथ का ये बल्लेबाज़ एक बार फिर बॉल को हवाई फायर करते हुए बॉउंड्री के पार भेजना चाहता था, लेकिन इस बार मोईन मार्करम की बॉल को सही तरीके से टाइम नहीं कर सके और बॉउंड्री के पास फील्डर ने उनका कैच लपक लिया। इस तरह मार्करम ने मोईन अली से बदला लेते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि सीएसके की टीम ने सनराइजर्स को जीत के लिए 155 रनों का टारगेट दिया है। 


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement