Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: यास्तिका भाटिया ने दिलाई MS DHONI की याद, थाला अंदाज में किया श्रीलंकाई बैटर का काम तमाम

IND W vs SL W: भारतीय महिला टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त बना चुकी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 04, 2022 • 16:37 PM
Cricket Image for VIDEO: यास्तिका भाटिया ने दिलाई MS DHONI की याद, थाला अंदाज में किया श्रीलंकाई बैट
Cricket Image for VIDEO: यास्तिका भाटिया ने दिलाई MS DHONI की याद, थाला अंदाज में किया श्रीलंकाई बैट (Image Source: Google)
Advertisement

भारत और श्रीलंका महिला क्रिकेट के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसके दूसरे मैच में भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना(94) और शेफाली वर्मा(71) की शानदार पारियों के दम पर 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम की विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने श्रीलंकाई बैटर को दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के अंदाज में आउट किया और अब इस घटना का वीडियो फैंस के बीच वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह घटना श्रीलंकाई पारी के 23वें ओवर की है। भारतीय टीम के लिए दीप्ति शर्मा गेंदबाज़ी कर रही थी। इस ओवर की तीसरी गेंद पर बैटर अनुष्का संजीवनी ने गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा की फुल लेंथ डिलीवरी को हल्के हाथों से खेला और फिर क्रीज पर रिलेक्स करती दिखी।

Trending


इस दौरान विकेटकीपर यास्तिका भाटिया ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तरह चतुराई दिखाई और बॉल को कलेक्ट करते ही स्टंप पर मार दिया। श्रीलंकाई बैटर अनुष्का यह सब देखकर काफी हैरान थी। भारतीय टीम ने अंपायर से रन आउट की अपील की। जिसके बाद रिप्ले देखे जाने के बाद यह साफ हो गया कि अनुष्का की सुस्ती उनकी टीम पर काफी भारी पड़ने वाली है। रिप्ले से यह साफ हो चुका था कि यास्तिका की चुस्ती ने अनुष्का को पवेलियन लौटने के लिए मजबूर कर दिया है।

बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद रेणुका सिंह ने श्रीलंकाई टीम के टॉप ऑर्डर को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया। रेणुका ने चार विकेट हासिल किए और श्रीलंका की टीम सिर्फ 173 रन ही बना सकी। टारगेट का पीछा करने के लिए शेफाली(71) और स्मृति मंधाना(94) की सलामी जोड़ी मैदान पर उतरी, जिसके बाद भारतीय टीम ने महज़ 25.4 ओवर में ही मुकाबला जीत लिया।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement