19 मई , बेंगलुरु (CRICKETNMORE)। आईपीएल के 50वें मैच में एक बार फिर से कोहली ने विस्फोटक पारी खेलकर रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को मैच जीता दिया। विराट कोहली ने ना सिर्फ मैदान पर कमाल की बल्लेबाजी करी बल्कि टीवी पर देख रहे सभी क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। कोहली को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था। कोहली की विस्फोटक बल्लेबाजी ने ना सिर्फ बेंगलुरु की टीम को फर्श से शिर्ष पर लाकर खड़ा कर दिया है बल्कि अब क्रिकेट पंडित यहां तक कहने लगे है कि बेंगलुरु की टीम आईपीएल 2016 की विजेता भी बन सकती है।
एक तरफ जहां कोहली ने अपने धमाकेबल्लेबाजी से सबको दिवाना बना दिया लेकिन कोहली की दिवानगी का आलम इतना था कि विराट की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से रहा नहीं गया और कोहली से मिलने रातों – रात बेंगलुरु पहुंच कर दोनें ने एक साथ एक जैपनीज़ रेस्टोरेंट ईडीओ में जाकर डिनर भी किया।
⇒ ये भी पढ़ें कोहली से क्यो डर गया यह महान तेज गेंदबाज