Advertisement

VIDEO: टॉस के समय सिक्का क्यों नहीं छुपाते बाबर आज़म? फैन के सवाल पर मिस्बाह का मज़ेदार जवाब वायरल

सोशल मीडिया पर मिस्बाह उल हक का एक मजे़दार वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह टॉस के दौरान बाबर आज़म सिक्का क्यों नहीं छुपाते? इस सवाल का जवाब देते नजर आए हैं।

Advertisement
VIDEO: टॉस के समय सिक्का क्यों नहीं छुपाते बाबर आज़म? फैन के सवाल पर मिस्बाह का मज़ेदार जवाब वायरल
VIDEO: टॉस के समय सिक्का क्यों नहीं छुपाते बाबर आज़म? फैन के सवाल पर मिस्बाह का मज़ेदार जवाब वायरल (Misbah-ul-Haq)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Oct 17, 2023 • 04:33 PM

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक बार फिर पाकिस्तान को भारत के खिलाफ बेहद बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। भारत से मिली हार के बाद अब पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी बीच एक पाकिस्तानी फैन ने बाबर आज़म के बारे में पूछते हुए यह सवाल खड़ा किया कि आखिर वह टॉस के दौरान सिक्का क्यों नहीं छुपाते? जितना यह सवाल अजीब है उतना ही अजीब इसका जवाब भी मिला है और इसका जवाब पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह उल हक ने दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
October 17, 2023 • 04:33 PM

दरअसल, भारत-पाकिस्तान मुकाबले के बाद पाकिस्तान के यूट्यूब शो ए स्पोट्स पर वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक, और शोएब मलिक ने टीम की हार पर जमकर खिलाड़ियों की क्लास लगाई। इसी बीच एक दर्शक ने यह पूछा कि आखिर बाबर टॉस के समय सिक्का क्यों नहीं छुपाते। फैन का यह सवाल सुनकर जहां एक तरफ सभी दिग्गज हंसने लगे, वहीं दूसरी तरफ मिस्बाह ने गंभीरता से सोचकर इसका ऐसा जवाब दिया जो कि अब वायरल हो रहा है।

Trending

मिस्बाह ने कहा, 'वैसे नॉर्मली वसीम भाई... मुझे ऐसा लगता है कि अगर बड़ा सिक्का हो तो टॉस के बाद वही आ जाता है जो ऊपर की तरफ होता है।' मिस्बाह का यह जवाब सुनकर वसीम अकरम भी हैरान रह गए और फिर हंसते नजर आए। आपको बता दें कि इससे पहले वसीम अकरम ने यह साफ किया था कि टॉस के समय मैदान पर इतना शोर होता है कि कोई इस पर ध्यान नहीं देता। वहीं कप्तान भी इन सब चीजों पर गौर नहीं करते हैं।

पॉइंट्स टेबल का हाल

Also Read: Live Score

आपको बता दें वर्ल्ड कप के शुरुआती 14 मुकाबले पूरे होने के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप पर मेजबान भारत मौजूद है। भारत ने अपने तीनों ही मैच जीते हैं। वहीं दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड, तीसरे पर साउथ अफ्रीका और नंबर चार पर पाकिस्तान की टीम खड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराकर आठवें पायदान पर अपनी जगह बना ली है। उन्होंने अब तक 3 में से एक मैच जीता है। श्रीलंका नवे और नीदरलैंड्स की टीम दसवे पायदान पर है। ये दोनों ही टीमें अब तक एक भी मैच नहीं जीत पाई हैं।

Advertisement

Advertisement